मॉडल स्पर्धा के विजेता छात्रों को किया सम्मानित

जिला स्तरीय दो दिवसीय मेगा साइंस प्रदर्शनी का आयोजन भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के द्वारा बीबीएमबी कॉलोनी में संपन्न हुआ। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल सुंदरनगर को मॉडल स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ पाठशाला में पहुंचने पर उपप्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ठाकुर ने बच्चों को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मॉडल स्पर्धा में पाठशाला के 3 छात्रों विकासए नमन शर्मा व भार्गव शर्मा ने भाग लिया। कार्यक्रम प्रभारी आशा शर्मा ने बताया कि यह मॉडल स्मार्ट मैग्नेटिक डस्टबिन पर आधारित था। जिसमें मैग्नेटिक सेंसर लगे हुए हैं। जब कोई इन डस्टबिन का प्रयोग करता है। तभी उसका ढक्कन खुलता हैए जिससे पर्यावरण प्रदूषण की सम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:32 AM (IST)
मॉडल स्पर्धा के विजेता छात्रों को किया सम्मानित
मॉडल स्पर्धा के विजेता छात्रों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : जिलास्तरीय दो दिवसीय मेगा साइंस प्रदर्शनी का आयोजन भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा बीबीएमबी कॉलोनी में हुआ। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल सुंदरनगर को मॉडल स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ पाठशाला में पहुंचने पर उपप्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ठाकुर ने बच्चों को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मॉडल स्पर्धा में पाठशाला के तीन छात्रों विकास, नमन शर्मा व भार्गव शर्मा ने भाग लिया। कार्यक्रम प्रभारी आशा शर्मा ने बताया कि यह मॉडल स्मार्ट मैग्नेटिक डस्टबिन पर आधारित था। जिसमें मैग्नेटिक सेंसर लगे हुए हैं। जब कोई इन डस्टबिन का प्रयोग करता है। तभी उसका ढक्कन खुलता है। जिससे पर्यावरण प्रदूषण की समस्या कम होती है। इस अवसर पर राजनीति शास्त्र प्रवक्ता अश्वनी गुलेरिया, जीव विज्ञान प्रवक्ता प्रियंका, कलास्नातक मधु शर्मा प्रयोगशाला सहायक रूप सिंह ठाकुर व विद्यालय सचिव भीम देव गौतम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी