नवदीप पब्लिक स्कूल गलोड़ में खेलें शुरू

नवदीप पब्लिक स्कूल गलोड़ में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक निदेशक अनिल वर्मा व अध्यक्षा सरोज वर्मां ने किया व बच्चों को शुभकामानाएं दी। प्रबंधक निदेशक ने अपने संबोधन में बच्चों को बताया कि खेलकूद से ही हमारा मानसिक व शारीरिक विकास संभव है व खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। खेल के अंतिम दिन प्रधानाचार्य अक्षत ठाकुर ने सभी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:36 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 08:36 PM (IST)
नवदीप पब्लिक स्कूल गलोड़ में खेलें शुरू
नवदीप पब्लिक स्कूल गलोड़ में खेलें शुरू

संवाद सहयोगी, गलोड़ : नवदीप पब्लिक स्कूल गलोड़ में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक निदेशक अनिल वर्मा व अध्यक्षा सरोज वर्मा ने किया व बच्चों को शुभकामानाएं दी। प्रबंधक निदेशक ने बताया कि खेलकूद से ही हमारा मानसिक व शारीरिक विकास संभव है व खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। खेल के अंतिम दिन प्रधानाचार्य अक्षत ठाकुर ने सभी अध्यापकों के साथ मिलकर हर बच्चे की भागेदारी सुनिश्चित की। खेलों में गुब्बरों का खेल, लगड़ी रेस, नीबू रेस, जलेबी जम्प, कबड्डी, वालीबॉल, बैडमिटन, शॉटपुट आदि खेल खेले गए। खेलों के परिणाम में जिसमे वालीबॉल में ऋतिक की टीम ने बाजी मारी। कबड्डी में प्लस दो के कपिल, अमित, रजत, शुभम, कार्तिक, साईं दीप, रितेश व अक्षय गौतम ने बाजी मारी व लड़कियों कि कबड्डी में रुचिका शर्मा कि टीम ने बाजी मारी। वहीं बैडमिटन में श्रेयांश, अक्षय, सीनियर में हरीतिकव, अनामिका रही। खेलों के अंत में प्रधानाचार्य ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी व उपविजेता टीमों को और मेहनत करने की सीख दी।

chat bot
आपका साथी