पंचायतों में ग्रामसभाओं का शेड्यूल तैयार

- हर पंचायत में ग्राम सभाएं होंगी आयोजित - ग्राम पंचायत विकास योजना का होगा प्लान तैयार संवाद सहयोगी सुजानपुर पंचायतों में होने वाली ग्राम सभाओं में अब विभागीय अधिकारी शामिल होकर लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाएंगे जिसमें ग्राम पंचायत विकास योजना का प्लान तैयार करने के साथ-साथ लोगों को सरकार से मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी । निदेशक पंचायती राज विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा यह निर्देश प्रदेश के सभी विकासखंड अधिकारियों को जारी किए गए हैं ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 08:38 PM (IST)
पंचायतों में ग्रामसभाओं का शेड्यूल तैयार
पंचायतों में ग्रामसभाओं का शेड्यूल तैयार

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : पंचायतों में होने वाली ग्राम सभाओं में अब विभागीय अधिकारी शामिल होकर लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाएंगे। जिसमें ग्राम पंचायत विकास योजना का प्लान तैयार करने के साथ-साथ लोगों को सरकार से मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। निदेशक पंचायती राज विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा यह निर्देश प्रदेश के सभी विकासखंड अधिकारियों को जारी किए गए हैं। ग्राम पंचायत विकास योजना के नाम से यह ग्राम सभाएं आयोजित होंगी। कौन सी पंचायत में किसकी अगुवाई में यह बैठकें आयोजित होंगी । इसका तमाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विकासखंड सुजानपुर के तहत सभी पंचायतों में यह ग्राम सभाएं आयोजित होंगी। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी विशेष रुप से उपस्थित होकर लोगों को तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाएंगे। 24 अक्टूबर से 21 नवंबर तक इन ग्राम सभाओं को करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। विकासखंड सुजानपुर की तीन पंचायतों बनाल बगेड़ा और चबूतरा में इन ग्राम सभाओं का आयोजन हो चुका है जबकि अन्य ग्राम पंचायतों में कब-कब यह ग्राम सभाएं आयोजित होनी है इसकी विस्तृत जानकारी दे दी गई है। 31 अक्टूबर को ग्राम पंचायत चलोह एक नवंबर को, चमियाना दो को, दाडला चार को, डेरा पांच को, धमडियाना छह को, जंगल सात को, जोल आठ को, करोट 11 को, खेरी 13 को, टीहरा 14 को, लमवरी 15 को, पनोह 16 को, पटलानदर 17 को, रंगड़ 18 को, री 19 को, बैरी 20 को, स्पाहल में यह ग्राम सभाएं आयोजित होगी । खंड विकास अधिकारी कीर्ति चंदेल ने बताया कि इन ग्राम सभा में विकास कार्यो के साथ-साथ प्रदेश सरकार की जनहित योजनाओं के बारे में विभागों के अधिकारी विस्तृत रूप से जानकारी देंगे और बैठकों में शामिल होकर प्लान रूपरेखा भी बनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी