जेईई मेन्स में एक्मे स्टडी प्वाइंट के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

इंजीनिय¨रग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाले संस्थान एक्मे स्टडी प्वाइंट के छात्रों का जेईई मेन 2019 परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन रहा। संस्थान ने 5 छात्रों रिया शर्मा 97.3, अभिनव 97, पर्व शर्मा 95.7, आर्यन 95 आशीष 95 ने 95 पर्सेंटाइल व अधिक अंक हासिल किए। इसके अतिरिक्त संस्थान के 16 छात्रों ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 08:49 PM (IST)
जेईई मेन्स में एक्मे स्टडी प्वाइंट के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन
जेईई मेन्स में एक्मे स्टडी प्वाइंट के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : इंजीनिय¨रग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाले संस्थान एक्मे स्टडी प्वाइंट के छात्रों का जेईई मेन्स 2019 परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन रहा। संस्थान ने पांच छात्रों रिया शर्मा 97.3, अभिनव 97, पर्व शर्मा 95.7, आर्यन 95 आशीष 95 ने 95 फीसद व अधिक अंक हासिल किए। इसके अतिरिक्त संस्थान के 16 छात्रों ने 80 फीसद से अधिक अंक हासिल किए जिसमें अगिम 87, शुभमा 86, मनीष 85, अंकिता 85, जतिन 85, रिजुल 85, योगेश 84, शोभित 84, अभिषेक 83, सिद्धांत 81, शौटी 80 इत्यादि शामिल हैं।

इस अवसर पर संस्थान के समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की। जो विद्यार्थी किसी कारणवश सफल नहीं हो पाए हैं। उनको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उनके पास मई माह में इस ऑनलाइन परीक्षा को उत्तीर्ण करने तथा अपना स्कोर सुधारने का एक और अवसर है। हिमाचल प्रदेश का कोई भी विद्यार्थी एक्मे द्वारा उपलब्ध करवाई गई फ्री ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के माध्यम से विद्यार्थी द्वारा की गई सूक्ष्म त्रुटियों को पहचान कर दूरकर सकता है। फ्री ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए विद्यार्थी अपने घर से व संस्थान में आ के दे सकता है।

chat bot
आपका साथी