हिंद संग्राम परिषद ने शादी के लिए दिया राशन

हिद संग्राम परिषद इकाई नादौन जिला हमीरपुर की बैठक कार्यालय शिव मंदिर नौहगी में इकाई अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकर की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर वासुदेव शर्मा प्रदेश सलाहकार केएस धीमान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 07:36 PM (IST)
हिंद संग्राम परिषद ने शादी के लिए दिया राशन
हिंद संग्राम परिषद ने शादी के लिए दिया राशन

संवाद सहयोगी, नादौन : हिद संग्राम परिषद इकाई नादौन जिला हमीरपुर की बैठक कार्यालय शिव मंदिर नौहंगी में इकाई अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकर की अध्यक्षता में की गई। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर वासुदेव शर्मा, प्रदेश सलाहकार केएस धीमान, जिला महासचिव अश्वनी शर्मा, समाजसेवी कै. तरसेम कुमार, सदस्य कृष्ण देव, महासचिव बीडी कौशल, पंकज मोहन ने भाग लिया। बैठक में कार्यालय में आए हुए प्रार्थना पत्रों के बारे में विचार विमर्श किया गया। कार्यालय नौहगी में शादी के 15 आवेदन आए थे। 15 में से 10 प्रार्थना पत्रों पर सहमति व्यक्त की गई। इस मौका पर मुखत्यारो देवी पत्नी गिरधारी लाल गांव नादौन जिला हमीरपुर की लड़की के शादी में एक धाम का राशन दिया गया। पंकज बासुदेव शर्मा ने सहायता के रूप में धाम का राशन दिया। महासचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि एक मई को दो लड़कियों की शादियों में धाम का राशन दिया जाएगा। पांच मई 2019 को भी दो लड़कियों की शादियों में धाम का राशन दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी