राज्यपाल 26 को करेंगे स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ

हिम मित्र सर्वकल्याण संस्था कांगू द्वारा आगामी 26 व 27 फरवरी को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन प्राथमिक पाठशाला कांगू में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:36 PM (IST)
राज्यपाल 26 को करेंगे स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ
राज्यपाल 26 को करेंगे स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, नादौन : हिम मित्र सर्वकल्याण संस्था कांगू द्वारा 26 व 27 फरवरी को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन प्राथमिक पाठशाला कांगू में किया जाएगा। इसका शुभारंभ राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे। जबकि समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल तथा सांसद एवं मुख्य सचेतक लोकसभा अनुराग ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। आयोजक मंडल सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पीजीआइ के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी तथा इस दौरान नि:शुल्क टेस्ट किए जाएंगे व नि:शुल्क दवाइयां वितरित की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी