कलाम के जन्मदिन पर मनाया इनोवेशन उत्सव

करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में इनोवेशन सेल व इन्स्टीच्यूशनल इनोवेशन परिषद द्वारा एक दिवसीय इनोवेशन उत्सव मनाया गया। इस उत्सव के कार्यक्रम का श्रेय इनोवेशन सेल के मेंबर छात्रों को दिया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:24 AM (IST)
कलाम के जन्मदिन पर मनाया इनोवेशन उत्सव
कलाम के जन्मदिन पर मनाया इनोवेशन उत्सव

संवाद सहयेागी, भोरंज : करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में इनोवेशन सेल व इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन परिषद की ओर से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर इनोवेशन उत्सव मनाया गया। भाषण, वाद-विवाद, पेंटिग, लाइव मॉडल ऑटोमेटिक बीज बौने की मशीन, लाइन फॉलोविग रोवोट, मल्टीपल सपेंडिल ड्रिलींग मशीन, रीजनरेटिव डेम्पर्स आदि मॉडल दिखाए गए। इनोवेशन सेल के छात्र समन्वयक ने विद्यार्थियों को अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा।

chat bot
आपका साथी