डीएसटी की टीम ने आठ विकेट से जीता मैच

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड के तत्वाधान में सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर द्वारा नादौन के अटल बिहारी वाजपेयी एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में नायुडम्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मैचों का शुभांरभ बड़े हर्षोलास के साथ हुआ। पहला लीग मैच सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग डीएसटी नई दिल्ली

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:51 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 08:51 PM (IST)
डीएसटी की टीम ने आठ विकेट से जीता मैच
डीएसटी की टीम ने आठ विकेट से जीता मैच

आयोजन

अटल बिहारी क्रिकेट स्टेडियम नादौन में नायडुम्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 24 को खेला जाएगा फाइनल मैच

संवाद सहयोगी, नादौन : अटल बिहारी क्रिकेट स्टेडियम नादौन में नायडुम्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। पहला लीग मैच सीएसआइआर-आइएचबीटी पालमपुर व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग डीएसटी नई दिल्ली के बीच खेला गया। टॉस जीतकर डीएसटी की टीम ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। मेजबान टीम सीएसआइआर-आइएचबीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में पांच विकेट पर 79 रन बनाए। डीएसटी की टीम ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाकर मैच जीत लिया।

दूसरा लीग मैच सीएसआइआर नई दिल्ली व पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली के बीच खेला गया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की टीम ने 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 45 रन बनाए। सीएसआइआर नई दिल्ली की टीम ने आठ विकेट से मैच जीच लिया। तीसरा मैच विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग डीएसटी नई दिल्ली व संघ लोकसेवा आयोग के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएसटी की टीम ने 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 108 रन बनाए। संघ लोकसेवा आयोग की टीम ने मैच जीत लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी