कोरोना टीकाकरण में हमीरपुर प्रदेश में अव्वल

हमीरपुर जिला में कोविड-19 से जारी जंग में टीकाकरण एक अहम हथियार साबित हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:16 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:16 AM (IST)
कोरोना टीकाकरण में हमीरपुर प्रदेश में अव्वल
कोरोना टीकाकरण में हमीरपुर प्रदेश में अव्वल

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : हमीरपुर जिला में कोविड-19 से जारी जंग में टीकाकरण एक अहम हथियार साबित हो रहा है। जिला में पिछले सप्ताह तक लक्ष्य के मुकाबले 111 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है जोकि प्रदेश में सबसे अधिक है। कोविड वैक्सीनेशन से जहां इस महामारी के विरुद्ध जंग लड़ने का लोगों में विश्वास बढ़ा है, वहीं इसके प्रसार को नियंत्रित करने में भी यह सहायक सिद्ध हो रहा है।

हमीरपुर जिला में 16 मई, 2021 तक कोविड-19 वैक्सीन की 1,90,204 खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें से 1,56,145 लोगों को पहली खुराक जबकि शेष 34,059 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। श्रेणी वार आकलन करें तो 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 71,035 लोगों को पहली तथा 24,548 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। 45 वर्ष से 60 वर्ष आयु वर्ग में 75,788 लोगों को पहली एवं 2,665 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

हेल्थकेयर वर्कर में 6,155 को पहली एवं 4,556 को दोनों जबकि फ्रंटलाइन वर्कर में 3,167 को पहली एवं 2,290 को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

सोमवार से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए भी टीकाकरण शुरू हो चुका है जिसके तहत प्रथम दिन 1300 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश ने कोविड टीकाकरण में पूरे देश में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। टीका योग्य आबादी के हिसाब से प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में टीकाकरण की दर 31 प्रतिशत आंकी गई है, जोकि राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। वहीं जिला की बात करें तो 13 मई, 2021 तक प्राप्त ब्योरे के अनुसार हमीरपुर जिला में विभिन्न श्रेणियों के लिए निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 111 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है जोकि प्रदेश की 83.5 प्रतिशत की औसत से अधिक है।

-------------

जिला में कोविड टीकाकरण के बेहतर प्रबंध किए गए हैं। इसमें लोगों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। पात्र लोगों से आग्रह है कि वे कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के पश्चात तय शेड्यूल के अनुसार स्लॉट बुक कर सकते हैं।

डा. आरके अग्निहोत्री, मुख्य चिकित्सा अधिकारी।

chat bot
आपका साथी