नादौन में कल मनाया जाएगा फतेह दिवस

नादौन के ऐतिहासिक गुरुद्वारा दसवीं पातशाही श्री गो¨वद ¨सह मे 24 फरवरी कल फतेह दिवस का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा । यह दिवस संबत 1742 में श्री गो¨वद ¨सह जी द्वारा इस क्षेत्र में विदेशी आक्रमणकारियों को बुरी तरह परास्त करके खदेडने की याद में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 09:32 PM (IST)
नादौन में कल मनाया जाएगा फतेह दिवस
नादौन में कल मनाया जाएगा फतेह दिवस

संवाद सहयोगी, नादौन : नादौन के ऐतिहासिक गुरुद्वारा दसवीं पातशाही श्री गो¨वद ¨सह मे 24 फरवरी कल फतेह दिवस का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। यह दिवस संवत 1742 में श्री गो¨वद ¨सह जी द्वारा इस क्षेत्र में विदेशी आक्रमणकारियों को बुरी तरह परास्त करके खदेड़ने की याद में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। जानकारी देते ¨सह सभा नादौन के संयोजक सरदार प्रताप ¨सह ने बताया कि उस दिन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ का भोग डालने की रस्म अदा होगी। जबकि बाहर से आए विशेष रागी जत्थे शब्द गुरबाणी सुनाकर आई हुई संगत को निहाल करेंगे। उसके बाद गुरु के अटूट लंगर की व्यवस्था जारी रहेगी। गौर हो विक्रमी संवत 1742 के 22 चैत्र को गुरु श्री गो¨वद ¨सह जी ने पहाड़ी राजाओं के आह्वान पर नादौन क्षेत्र में आए यहां विदेशी आक्रमणकारियों के साथ युद्ध करके उन्हें पराजित किया। जिस स्थान पर गुरु जी ने अपनी ¨सह सेनाओं के साथ नौ दिन तक विश्राम किया उसी स्थान पर यह पवित्र गुरुद्वारा बना हुआ है। स्थल में देश-विदेश भर से लोग मन्नतें मनाने आते हैं तथा माथा टेक कर अपने आपको धन्य करते हैं। गुरुजी द्वारा फतेह हासिल करने की याद में ही फतेह दिवस का हर वर्ष आयोजन होता है।

chat bot
आपका साथी