संगठन की मजबूती के लिए बूथ कमेटियों का होगा गठन

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की बैठक जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 05:19 PM (IST)
संगठन की मजबूती के लिए 
बूथ कमेटियों का होगा गठन
संगठन की मजबूती के लिए बूथ कमेटियों का होगा गठन

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की बैठक जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार की अध्यक्षता में हमीरपुर में हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला के सभी पांचों ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अंतर्गत बूथ कमेटियों का गठन 30 अप्रैल तक करने का फैसला लिया गया। संगठन की जमीनी स्तर पर मजबूती के लिए जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार अप्रैल में जिले भर का दौरा कर सभी पांच ब्लॉकों में कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे। अप्रैल में ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रायोजित पार्टी प्रशिक्षण जिला एवं ब्लॉक स्तर पर पूरा कर लिया जाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों व किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ जिला व ब्लॉक स्तर पर जनजागरण अभियान व पदयात्रा कर लोगों को इन निर्णयों की सच्चाई बताई जाएगी।

जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में नगर निगम के चुनाव प्रचार में भाग लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने में सहयोग दें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भाजपा सरकार की नाकामियों के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करते रहें।

बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करना चाहिए। पूर्व विधायक अनीता वर्मा व कुलदीप पठानिया ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूती प्रदान करें।

बैठक में हमीरपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पटियाल, सुजानपुर ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष सुदर्शन शर्मा, पुरुषोत्तम कालिया, जुगल किशोर ठाकुर, डा. रतन डोगरा, पवन कालिया, प्रवेश ठाकुर, जिला प्रवक्ता सुरेश ठाकुर, एडवोकेट रोहित शर्मा, कर्म चंद, जिला महिला अध्यक्ष राकेश रानी, जिला सेवादल चेयरमैन मदन लाल कौंडल, ज्योति खन्ना, कैप्टन रणजीत सिंह, टॉनी ठाकुर, डा. रमेश डोगरा, प्रोमिला देवी, ओपी भारद्वाज, सचिव कुलदीप सिंह व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी