जरल के लोगों को समझाई बैंक की कार्यप्रणाली

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैक सीमित शाखा चकमोह ने नाबार्ड के सहयोग से समैला पंचायत के जरल गांव में मंगलवार को वित्तीय साक्षारता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को बैंक अधिकरियों द्वारा बैंक संबंधित विभिन्न जमा व लोन के संबंधित के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चकमोह शाखा के प्रबंधक विनोद ठाकुर ने की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 09:38 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:15 AM (IST)
जरल के लोगों को समझाई बैंक की कार्यप्रणाली
जरल के लोगों को समझाई बैंक की कार्यप्रणाली

संवाद सहयोगी, बड़सर : कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैक सीमित शाखा चकमोह ने नाबार्ड के सहयोग से समैला पंचायत के जरल गांव में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को बैंक अधिकरियों द्वारा बैंक संबंधित विभिन्न जमा व लोन के संबंधित के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चकमोह शाखा के प्रबंधक विनोद ठाकुर ने की। चकमोह शाखा के प्रबंधक विनोद ठाकुर ने ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिग, डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, ई वोल्ट, पीओएस सहित अन्य बैक की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डेविट व क्रेडिट कार्ड पर खाताधारक का एक लाख का बीमा बिना रुपये दिए हो जाता है। कार्यक्रम में ग्रामीणों को हरसंभव जानकारी मुहैया करवाई गई। बैंक के कर्मचारी जोगिद्र पटियाल, अरुण कुमार, सुरेंद्र कुमार, अश्वनी कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी