आपदा प्रबंधन जागरूकता के लिए दौड़े युवा

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हमीरपुर की ओर से सोमवार को समर्थ अभियान 2019 के अंतर्गत लोगों को आपदा प्रबंधन तथा इससे सुरक्षा व वचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एनआईटी चौक से क्रॉस कंटरी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:52 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 08:52 PM (IST)
आपदा प्रबंधन जागरूकता के लिए दौड़े युवा
आपदा प्रबंधन जागरूकता के लिए दौड़े युवा

जागरण संवादाता, हमीरपुर : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हमीरपुर की ओर से सोमवार को समर्थ अभियान, के तहत लोगों को आपदा प्रबंधन तथा इससे सुरक्षा व बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एनआइटी चौक से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 18 वर्ष से कम तथा इससे अधिक आयु के सीनियर तथा जूनियर वर्ग में 120 से भी अधिक लड़के तथा लड़कियों ने भाग लिया। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने क्रॉस कंट्री दौड़ के लड़के तथा लड़कियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अंडर-18 जूनियर वर्ग में लड़कियों में कशिश, इशीता तथा शैफाली ने पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि लड़कों में यशपाल पहले, विशाल ठाकुर दूसरे तथा दीपक तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर वर्ग में लड़कियों में ऋचा, राशि व निशा ने क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसर स्थान प्राप्त किया। जबकि लड़कों में दीपक ने पहला, साहिल ने दूसरा तथा रोहित रांगड़ा ने तीसरा स्थान झटका।

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने डीसी ऑफिस में आयोजित समारोह में जूनियर वर्ग में पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए लड़के तथा लड़कियों को क्रमश: 2500, 2100 तथा 1500 रुपये। जबकि सीनियर वर्ग में 5100, 3100 व 2500 रुपये की नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त रत्न गौतम, एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल, जिला राजस्व अधिकारी पवन शर्मा, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी आरएस ठाकुर, सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी आइडी राणा, डीडीएम, जिला संयोजक समीक्षा कुमारी, हॉकी कोच तबी चौहान, कबड्डी कोच पूर्ण सिंह कटोच, वालीबॉल कोच विक्रम सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी