रोपा व गसोता गांव में बताई स्वास्थ्य योजनाएं

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाईटी शिमला हिप्र से आये त्रिवेणी कला संगम के कलाकारों ने खंड चिकित्सा अधिकारी टौणीदेवी के अंतर्गत बणी रोपा तथा गसोता गांव में लोगों को आयुष्मान भारत योजना तथा हिमकेयर योजना के बारे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:26 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:26 PM (IST)
रोपा व गसोता गांव में बताई स्वास्थ्य योजनाएं
रोपा व गसोता गांव में बताई स्वास्थ्य योजनाएं

संवाद सहयोगी, टौणीदेवी : हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसायटी शिमला हिप्र से आये त्रिवेणी कला संगम के कलाकारों ने खंड चिकित्सा अधिकारी टौणीदेवी के तहत बणी रोपा तथा गसोता गांव में लोगों को आयुष्मान भारत योजना तथा हिमकेयर योजना के बारे में जागरूक किया। कलाकारों ने लघु नाटक और समूहगान से गांववासियों को यह बताया कि आयुष्मान भारत योजना तथा हिमकेयर योजना दोनों में चयनित परिवारों को पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज प्रदान किया जाएगा। सुविधा अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस सेवा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में विभाग की ओर से सुमन कुमारी, व्यासा देवी, प्रधान सुदर्शना कुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा देवी, आशा कार्यकर्ता रीता कुमारी, रमना देवी, स्कूल अध्यापक रणजीत ¨सह, हाकम राणा, शकुंतला देवी, संजीव कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी