साइंस मॉडल प्रदर्शनी में अर्जित प्रथम

ऑफिसर क्लब में विज्ञान प्रदर्शनी का समापन मुख्य अभियंता बीएसएल प्रोजेक्ट सुंदरनगर नीतीश जैन ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी में हिमाचल प्रदेश की 1

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:07 PM (IST)
साइंस मॉडल प्रदर्शनी में अर्जित प्रथम
साइंस मॉडल प्रदर्शनी में अर्जित प्रथम

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : बीबीएमबी सुंदरनगर के ऑफिसर क्लब में विज्ञान प्रदर्शनी का समापन मुख्य अभियंता बीएसएल प्रोजेक्ट सुंदरनगर नीतीश जैन ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी में हिमाचल प्रदेश की 18 पाठशालाओं के करीब 200 नन्हें वैज्ञानिकों द्वारा ऊर्जा संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण प्लास्टिक व अपशिष्ट प्रबंधन जैसे ज्वलंत व सामरिक विषयों पर नई तकनीक और सोच को अपने द्वारा निर्मित मॉडलों को प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी में राजकीय बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदरनगर के अर्जित ने प्रथम स्थान हासिल किया। अर्जित के स्पीड ब्रेकर और सीढि़यों के माध्यम से बिजली उत्पादन, संग्रहण व उपयोग को लेकर नया तथ्य, प्रस्तुत कर इसे शीघ्र अति शीघ्र उपयोग में लाने के लिए प्रेरित करने वाला मॉडल को प्रथम स्थान मिला। सुंदरनगर ब्वायज स्कूल ने चुंबकीय डस्टबिन का मॉडल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल सुंदरनगर ने हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर व एयर फिल्टर विषय पर मॉडल और एंजेल पब्लिक स्कूल पुराना बाजार सुंदरनगर ने सन ट्रैकिंग सोलर पैनल पर मॉडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैगा विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल भूमिका मोहेंद्र पाल प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कैहनवाल, पवन ठाकुर प्रवक्ता जीव विज्ञान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहांडा, नरेश कुमार विज्ञान स्नातक राजकीय माध्यमिक पाठशाला सुमनीधार सराज ने निभाई।

chat bot
आपका साथी