शिक्षकों ने अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दिलाया दाखिला

संवाद सहयोगी गलोड़ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोअर हरेटा में शिक्षकों ने अपने बच्चों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 07:50 PM (IST)
शिक्षकों ने अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दिलाया दाखिला
शिक्षकों ने अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दिलाया दाखिला

संवाद सहयोगी, गलोड़ : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोअर हरेटा में शिक्षकों ने अपने बच्चों का दाखिला इसी स्कूल में करवाकर नई पहल के साथ नए सत्र की शुरूआत की है। स्कूल में कार्यरत अधिकतर अध्यापकों ने अपने बच्चों को अलग-अलग कक्षाओं में दाखिला दिलाया है और अब वह घर-घर जाकर लोगों को भी अपनों बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। स्कूल प्रधानाचार्य सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि विद्यालय में सत्र 2019 -20 के मुकाबले 2020 -21 में 20 प्रतिशत बच्चों में बढ़ोतरी हुई है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोअर हरेटा स्कूल ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 में नई ऊंचाइयों को छुआ है।

स्कूल की छात्रा आंचल शर्मा का एनआइटी हमीरपुर में कंप्यूटर इंजीनियरिग के लिए चयन हुआ। स्पो‌र्ट्स के क्षेत्र में भी स्कूल की दो छात्राएं तनु व अंजु बाला वालीबॉल में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेल चुकी हैं। स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान कमल देव ने स्कूल के चौमुखी विकास के लिए वर्तमान प्रधानाचार्य सुनील दत्त शर्मा की दूरदर्शिता तथा समस्त स्टाफ की कर्मठता की सराहना की है। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाएं। राजकीय मुख्यमंत्री वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलोड़ में भी इस बार अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला करवाने के लिए हर रोज पहुंच रहे हैं। इन स्कूलों ने कोरोना की वजह से ऑनलाइन दाखिले का प्रविधान किया है। लोअर हरेटा स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील दत्त शर्मा ने बताया की उनके स्कूल से अध्यापकों की एक टीम गठित की गई है। टीम के सदस्य स्कूल के आसपास की छह-सात पंचायतों में घर-घर जाकर लोगों को सरकारी स्कूलों के महत्व व सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वह खुद भी इस टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि इस साल काफी संख्या में लोग सरकारी स्कूलों का रूख कर रहे हैं, जो हर्ष की बात है।

chat bot
आपका साथी