हमीरपुर में कोरोना से चार की मौत, 131 नए संक्रमित

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिला हमीरपुर में वीरवार को कोरोना महामारी से चार लोगों की मौत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:19 PM (IST)
हमीरपुर में कोरोना से चार की मौत, 131 नए संक्रमित
हमीरपुर में कोरोना से चार की मौत, 131 नए संक्रमित

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला हमीरपुर में वीरवार को कोरोना महामारी से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 131 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में वीरवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 81 और आरटी-पीसीआर टेस्ट में 50 लोगों की पुष्टि हुई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 403 सैंपल लिए गए, जिनमें से 81 पॉजिटिव निकले। मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में 10 लोग, कुठेड़ा में पांच, बुंबलू क्षेत्र के गांव हार में चार और हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 कृष्णानगर में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मैहरे, भलट, समलेहड़ा, मसेरडू, समीरपुर क्षेत्र के गांव टिक्करी, दड़ूही क्षेत्र के गांव गोपालनगर, भराइयां दी धार, गुरियाह, बुधवीं, जसाई, मनसाई क्षेत्र के गांव बंजर और कांगड़ा जिले के गांव जंगल के दो-दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। गांव सरलोग, टिक्करी खातरियां, बस्सी, वार्ड चार सुजानपुर, वार्ड दो, कांगड़ा जिले के गांव चलारी, दरकोटी, दांदड़ू, घंगोट, सोहारी, समताना, खलौट, बिलासपुर जिले के बरठीं क्षेत्र के गांव सुगल, घुमारवीं, सकरोह, मनसुई, दखयोड़ा, कोटलू, गसोता, घनसूई, अंदौर, कुरियाह, वार्ड सात हमीरपुर, कसवाड़, वार्ड एक हमीरपुर, सराहकड़, लदरौर खुर्द, गलोड़ खास, लहड़ा, झलान, बलोह, धनेड़, जंगलबैरी और मालधन में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा हमीरपुर में कार्यरत एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।

इसके अलावा आरटी-पीसीआर टेस्ट में ग्वालपत्थर क्षेत्र के गांव साई के पांच लोग, मुंडखर और भरेड़ी क्षेत्र के गांव गरसाहड़ के चार-चार, गांव चुहान, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर और दखयोड़ा क्षेत्र के गांव बग्गी में तीन-तीन, गांव कसीरी, बराड़ा और कैहरवीं के दो-दो लोग संक्रमित निकले हैं। इनके अलावा गांव बल्ह नलोचना, घबरियाना, सठवीं, सुफन, बधानी, बिहाड़, ददू, बुमाना, टिक्कर, हीरानगर, पनियाला, झोखर, वार्ड सात हमीरपुर, एनआईटी परिसर, कांगड़ा जिले के गांव भेड़ी, वार्ड एक सुजानपुर, गुभर, करौर, भरमोटी, सहून और अमलैहड़ में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा एक अन्य महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।

chat bot
आपका साथी