कोरोना से हमीरपुर में चार की मौत, 203 संक्रमित

हमीरपुर जिला में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 203 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 10:10 PM (IST)
कोरोना से हमीरपुर में चार की मौत, 203 संक्रमित
कोरोना से हमीरपुर में चार की मौत, 203 संक्रमित

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : हमीरपुर जिला में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 203 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जिला में सोमवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 161 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 617 सैंपल लिए गए, जिनमें से 161 पॉजिटिव निकले। गांव पखरोल में सात लोगों, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में छह लोगों, भीड़ा में पांच और भोटा में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

डुग्घा खुर्द, कुठेड़ा, टिहरा, प्रतापनगर, जमली पलाई, कलूर, मण और चकमोह में तीन-तीन लोग, उटंबर, टौणी देवी, कोट लांगसा, ककड़ियार, बंबलोह, वार्ड नंबर-पांच हमीरपुर, बड़ू, हीरानगर, तरक्वाड़ी, नंधन, दियालड़ी, खतरौड, समताना, बहारल, भोटा, गांव देयोली, थमानी और महारल में दो-दो लोग संक्रमित निकले हैं।

इनके अलावा संगरोह, मंडी जिले की संधोल तहसील के गांव काठवां, नादौन, मट्टनसिद्ध, भटेड़, जजरी, बल नालचोन, नेरी, चटोली, तेलकर, प्रताप गली, चकमोह, घुमारड़ा, पटियारा, बाराडू, अम्मण, समीरपुर, सुराह, छत्रैल, बारी मंदिर, चारियां दी धार, बाड़ी, बस्सी झनियारा, लोहारीं, कृष्णानगर, छोकर, सेर स्वाहल, अणु कलां, एनआईटी, सकरोह, मोहीं क्षेत्र के गांव बल्ह, बाग चैकी, दांदड़ू, मझोट, लंबलू, कैहडरू, दरयोटा, ठनकरी, परोल, भरमोटी, धीरड़, डुंगरी, पटटा, तरक्वाड़ी क्षेत्र के गांव देलड़ी, उखल सुआ, कंजियाण, चंदरूही क्षेत्र के गांव दार, चत्तर खुर्द, भोरंज, मजोह, वार्ड नंबर-5 सुजानपुर, रामनगर कांगू, अलयाहू, अरेरी, हटली, सठवी, सिलाह, बसारल, कमलाह, भरारटा, भरमोटी, सेरा, ढकरूं, पखरोल, गलोल, शून, बरोली, बलियाह, बड़सर, बलियाह क्षेत्र के गांव घुमारवीं, मैहरे, नेरी, नघियार, चंबेह, ताल, उझान, घरले, बल्ह बिहाल क्षेत्र के गांव कोट, बिझड़ी और समैला में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।

जिला में 42 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्ट में इनकी पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि चंबोह और खग्गल में चार-चार लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वार्ड नंबर-आठ हमीरपुर, करोट क्षेत्र के गांव बारियें, हिमुडा कॉलोनी और आलमपुर में तीन-तीन लोग, भकरेड़ी, बस्सी, डुग्घा, चैकी जमवालां, घनाल, विकासनगर और वार्ड नंबर-9 सुजानपुर में दो-दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके अलावा टिक्कर खातरियां, हयोड़, बणी, हीरानगर, दोसड़का, वार्ड नंबर-आठ सुजानपुर, झुलनी और वार्ड नंबर-तीन सुजानपुर में एक-एक संक्रमण का मामला सामने आया है।

chat bot
आपका साथी