वनरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

जागरण संवाददाता हमीरपुर वन वृत्त हमीरपुर में वनरक्षकों की भर्ती के लिए गत सात नवंबर को हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 04:58 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 04:58 PM (IST)
वनरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित
वनरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : वन वृत्त हमीरपुर में वनरक्षकों की भर्ती के लिए गत सात नवंबर को हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। मुख्य वन अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षण में उत्तीर्ण हुए कुल 1858 उम्मीदवारों में से 1811 ने लिखित परीक्षा दी थी। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को अलग से काल लेटर भेजे जा रहे हैं। इन्हें 15 अंक के मूल्यांकन के लिए 13 से 16 दिसंबर तक मुख्य वन अरण्यपाल कार्यालय, हमीरपुर परिसर में कॉल लेटर में दर्शाए गए प्रमाणपत्रों सहित उपस्थित होना होगा। अगर किसी उम्मीदवार को 12 दिसंबर से पहले काल लेटर प्राप्त नहीं होता है तो वह मुख्य अरण्यपाल हमीरपुर के कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-223217 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 से सायं पांच बजे तक संपर्क कर सकता है। मुख्य वन अरण्यपाल ने बताया कि पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर ये हैं।

1500115, 1500483, 1500569, 1500716, 1500740, 1500877, 1500937, 1500968, 1501443, 1501950, 1501991, 1502042, 1502118, 1502196, 1502687, 1502703, 1502759, 1502802, 1502859, 1502864, 1502919, 1502985, 1503310, 1503687, 1504287, 1504504,. 1504544, 1504607, 1505048, 1505755, 1506176, 1506613, 1506666, 1506810, 1506849, 1507158, 1507307, 1507507, 1507533, 1507609, 1507640, 1507763, 1507769, 1507776, 1507802, 1508204, 1508271, 1508374, 1508558, 1508812, 1508847, 1508914, 1509134, 1509469, 1509630, 1510143, 1510538, 1510754, 1510967, 1511270, 1511312, 1511715, 1511733, 1511886, 1511926, 1511946, 1512083, 1512137, 1512247, 1512489, 1512648, 1512657, 1512718, 1513003, 1513469, 1513528, 1513718, 1513752, 1513817, 1514125, 1514264, 1514440, 1514634, 1514789, 1514943, 1515150, 1515213, 1515539, 1515711, 1515904, 1516186, 1516259, 1516431, 1516916, 1517311 -------

खास बातें

सफलता

1858 उम्मीदवारों में से 1811 ने दी थी लिखित परीक्षा

15 अंक के मूल्यांकन के लिए 13 से 16 तक पहुंचे कार्यालय

chat bot
आपका साथी