फुटपाथ को बना दिया पार्किंग स्थल

इन दिनों नादौन बस स्टैंड के साथ एनएच विभाग द्वारा पैदल राहगीरों के लिए बनाया गया फुटपाथ दोपहिया तथा कार पार्किंग स्थल बना हुआ है । इन्द्रपाल चौक से लेकर बृजमोहन चौक तक एन-एच के दोनों और लोगों के पैदल चलने के लिए टाईल बिछाई गई है, लेकिन इसको पैदल चलने वालों का कोई लाभ नहीं हो रहा है क्योंकि यह स्थान अब केवल वाहन पार्किग स्थल बनकर रह गया है, यहां हर समय वाहन खड़े रहते हैं। वाहन खड़े रहने के कारण पैदल चलने वाले लोगों को भारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:10 PM (IST)
फुटपाथ को बना दिया पार्किंग स्थल
फुटपाथ को बना दिया पार्किंग स्थल

संवाद सहयोगी, नादौन : नादौन बस स्टैंड के साथ एनएच के किनारे बनाया गया फुटपाथ दोपहिया तथा कार पार्किंग स्थल बना हुआ है। इंद्रपाल चौक से बृजमोहन चौक तक एनएच के दोनों और टाइल बिछाई गई है, लेकिन इसको पैदल चलने वालों का कोई लाभ नहीं हो रहा है क्योंकि यह स्थान अब केवल वाहन पार्किंग स्थल बनकर रह गया है, यहां हर समय वाहन खड़े रहते हैं। वाहन खड़े रहने के कारण पैदल चलने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। एनएच पर अकसर यातायात रहता है जिस वजह से यहां कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। लेकिन इस चौक से मात्र कुछ ही मीटर पर पुलिस चौकी भी है लेकिन यहां पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारी मात्र चेतावनी देकर उन वाहन चालकों को छोड़ देते हैं। अजय जैन, काका, संदीप, तनुज मेहरा, जॉनी, अरविंद डोगरा, अजय डोगरा, पवन का कहना है कि उक्त स्थल पर कई दुर्घटना हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन गहरी नींद में सोए हुए है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को इन वाहन चालकों के विरुद्व कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उधर, थाना प्रभारी सतीश शर्मा का कहना है कि मामला ध्यान में लाया गया है तथा ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी