हमीरपुर में पांच लोगों की मौत, दो सौ नए मामले

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिला हमीरपुर में शुक्रवार को कोरोना महामारी से पांच लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:06 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:06 PM (IST)
हमीरपुर में पांच लोगों की मौत, दो सौ नए मामले
हमीरपुर में पांच लोगों की मौत, दो सौ नए मामले

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला हमीरपुर में शुक्रवार को कोरोना महामारी से पांच लोगों की मौत हो गई हैं जबकि दो सौ कोरोना संक्रमित नए मामले सामने आए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि सैंपल 12 मई को लिए गए थे और इनकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह प्राप्त हुई है। खरवाड़ क्षेत्र के गांव कंजयाण, कांगू क्षेत्र के गांव मालग और जलाड़ी क्षेत्र के गांव कोटला में सात-सात लोग तथा जलाड़ी क्षेत्र के गांव हौर में पांच-पांच, तरक्वाड़ी और बटराण में चार-चार लोग, मोरसू में तीन, रोपड़ी, जौड़े अंब क्षेत्र के गांव अघार, कराही, ताल क्षेत्र के गांव दयोट, ढनवान, कदरियाणी, चमसाई, खटवीं, दुरगाड़ा और खोरड़ में दो-दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। सेरी, बणी, भकरेड़ी, मगनोटी, कोहा, उसनाड़ कलां, बाढू, उझोन, धमरोल, चतरौट, नेली, कड़ोहता, गरसाड़, कोटला, लदरौर, किरवीं, बडडू, दुलेहड़ा, तलासी कलां, धनेड़, बुधवीं, कारढो, कुसियार, कलवाड़ा, रटेरा, दरबोर, मनसाई, बुढाणा क्षेत्र के गांव साई, बटराण क्षेत्र के गांव साई, मंझेली, तेलकर, मंजरा, नघूं, भरमोटी, नादौन के वार्ड नंबर-1, नगरोटा बगवां क्षेत्र के गांव मुमता, बेला, घुरकल, खबली, ग्वालपत्थर, सेरा, अंबी, साहूं, झुलानी, त्रैमली, सुजानपुर के वार्ड नंबर-2 और वार्ड नंबर-5, टीहरा, थाती लोहियां, घरान बुसंडू, भलेठ और हमीरपुर के वार्ड नंबर-9 में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।

इसके अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 291 सैंपल लिए गए, जिनमें से 89 पॉजिटिव निकले। गांव नैण में नौ लोगों, हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 में आठ, वार्ड नंबर-सात में छह और वार्ड नंबर-11 में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वार्ड नंबर-8 हमीरपुर, नेरी, घरथेड़ी, नखरेर मुनशियां, री, चमनेड क्षेत्र के गांव जिवीं, भरनांग, फगलोट, मोहीं क्षेत्र के गांव बल्ह, खरवाड़ और कुरियाह में दो-दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा बृजनगर हमीरपुर, हरनेड़, ब्राहमणी, घुमारीं, बरोहा, विकासनगर, दुलेहड़ा, हिमुडा कालोनी दड़ूही, प्रतापनगर, मझोग सुल्तानी, दंगड़ी, अमनेड़, गगेरी, बनालग, जोह, बगवाड़, पलपल, दरौन, निहार, ककरोट, ओडरी, वार्ड नंबर-9 सुजानपुर, सरेरी, महारल, भगेटू, डिडवीं, पंथयानी, रप्पड़, अंबोटा, लोहारली, बणी क्षेत्र के गांव नेरी, भराडा, जौड़े अंब क्षेत्र के गांव टाक्ड, टिहरी, गोपालनगर दड़ूही, झिनयारी, बणी, रंगाहस, भेरडा और वार्ड नंबर-9 हमीरपुर में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।

chat bot
आपका साथी