भोरंज के 12 युवाओं को मिली नौकरी

संवाद सहयोगी भोरंज कोरोना संकट में रोजगार खो चुके युवाओं को रोजगार देने के लिए भोर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:10 PM (IST)
भोरंज के 12 युवाओं को मिली नौकरी
भोरंज के 12 युवाओं को मिली नौकरी

संवाद सहयोगी, भोरंज : कोरोना संकट में रोजगार खो चुके युवाओं को रोजगार देने के लिए भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने पहल की है। उन्होंने विभिन्न कंपनियों के साथ संपर्क साध कर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुहिम शुरू की है। इसी कड़ी में सोमवार को विश्राम गृह भोरंज में आइटीआइ एवं डिप्लोमा होल्डरों की स्क्रीनिंग एवं काउंसिलिंग की गई, जिसमें बद्दी विश्वविद्यालय में कार्यरत डायरेक्टर ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट गुलशन संधू ने आइटीआइ एवं डिप्लोमा होल्डर युवाओं के साक्षात्कार लिए। साक्षात्कार में चयनित 12 युवा रोपड़ स्थित आइसीसी कंपनी और बद्दी स्थित महाराजा वाइट लाइन कंपनी में सेवाएं देंगे।

इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के साथ साथ रोजगार उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है और इसी कड़ी में सोमवार को इंटरव्यू रखे गए थे। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना अति आवश्यक है और इस कड़ी में सैकड़ों युवा स्वावलंबी बने हैं। आत्मनिर्भरता के साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है और विभिन्न कंपनियों से टाईअप करके भोरंज विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने चयनित सभी युवाओं को रोजगार मिलने की बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बद्दी विश्वविद्यालय में कार्यरत डायरेक्टर ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट गुलशन संधू ने कहा कि निकट भविष्य में भी विधायक कमलेश कुमारी के प्रयासों से इसी तरह इंटरव्यू आयोजित करके घर द्वार पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी