शिक्षा निदेशक ने बाल स्कूल हमीरपुर में जांची व्यवस्थाएं

शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने मंगलवार को बाल स्कूल ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 07:34 PM (IST)
शिक्षा निदेशक ने बाल स्कूल हमीरपुर में जांची व्यवस्थाएं
शिक्षा निदेशक ने बाल स्कूल हमीरपुर में जांची व्यवस्थाएं

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने मंगलवार को बाल स्कूल हमीरपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इससे पहले वह उच्च शिक्षा विभाग उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में भी पहुंचे। यहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। बाल स्कूल हमीरपुर के परिसर में उन्होंने कोरोना संकटकाल में चल रही व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वह रूटीन दौरे पर नहीं आए थे। इन दिनों विशेष परिस्थितियां है। ऑनलाइन स्टडी स्कूलों में चल रही है। उपनिदेशक कार्यालय और स्कूलों में कर्मचारी और अधिकारी किस तरह से कार्य कर रहे हैं इसका जायजा निरीक्षण के दौरान लिया गया है। स्कूलों में व्यवस्था और अन्य कार्यो को किस तरह से निपटाया जा रहा है, इसका भी जायजा लिया गया है। इन व्यवस्थाओं में और कितना सुधार किया जा सकता है इसकी फीडबैक भी अधिकारियों से ली गई है। इसके अलावा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना संकट में पेश आ रही दिक्कतों को सुना गया। उन्होंने शौचालयों का निरीक्षण भी किया तथा अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

वहीं, बाल स्कूल हमीरपुर की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने बिजली बिल के संबंधित पेश आ रही दिक्कत को भी निदेशक के समक्ष रखा। उन्होंने बिल के लिए अतिरिक्त फंड देने का आश्वासन भी दिया।

chat bot
आपका साथी