टीजीटी कला शिक्षकों का कोटा तय किया जाए

राजकीय टीजीटी कला संघ ने टीजीटी कला शिक्षकों का कोटा तय करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:33 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:33 PM (IST)
टीजीटी कला शिक्षकों का कोटा तय किया जाए
टीजीटी कला शिक्षकों का कोटा तय किया जाए

संवाद सहयोगी, बड़सर : शिक्षा उच्च विभाग ने टीजीटी से हेडमास्टर की पदोन्नति सूची जारी की थी। इसमें 270 शिक्षक हेडमास्टर प्रमोट हुए। इस सूची में केवल तीन टीजीटी कला शिक्षक ही हेडमास्टर बने और शेष 267 पदों पर टीजीटी मेडिकल, नान मेडिकल और प्रमोटी लेक्चरर पदोन्नत हुए। एक फीसद टीजीटी कला शिक्षक के ही हेडमास्टर प्रमोट होने से टीजीटी कला शिक्षक निराश है। उन्होंने सरकार से टीजीटी कला के लिए स्पष्ट कोटा तय करने की अपील की है।

राजकीय टीजीटी कला संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, उपाध्यक्ष मदन लाल, महासचिव विजय हीर, डेलीगेट संजय ठाकुर, देशराज, दुनी चंद, ओमप्रकाश, संगठन शाखा सचिव वीरभद्र नेगी, सोहन सिगटा, रणवीर तोमर, देशराज शर्मा, डा. सुनील दत्त, जिलाध्यक्ष संजय वर्मा, सीताराम पोजता, राजेंद्र ठाकुर, विजय बरवाल, सुभाष भारती, राकेश चौधरी, रिग्जिन संदप, संजय चौधरी, रविंद्र गुलेरिया, रामकृष्ण, पुष्पराज, अमित छाबड़ा ने कहा कि टीजीटी कला शिक्षकों को आगामी हेडमास्टर पदोन्नति सूची में अगर उचित प्रमोशन अवसर न मिले तो संघ इस मामले में उच्च न्यायालय का रुख करेगा।

टीजीटी से हेडमास्टर पदोन्नति के लिए आठ साल सेवाकाल की शर्त की अनदेखी करके अवैध पदोन्नतियां भी हुई हैं और शिक्षक संघ अन्याय के खिलाफ संघर्ष करेगा।

महासचिव विजय हीर ने कहा कि 469 टीजीटी से प्रवक्ता स्कूल न्यू कला संकाय पदोन्नतियों में 200 से अधिक टीजीटी मेडिकल, नान मेडिकल आदि प्रमोट हुए हैं जबकि 236 टीजीटी मेडिकल, नान मेडिकल को प्रवक्ता स्कूल न्यू विज्ञान संकाय पदोन्नति मिली थी। इस तरह टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति में कुल 707 पदों में से टीजीटी आ‌र्ट्स वर्ग को 25 प्रतिशत से भी कम पदों पर पदोन्नतियां मिल पाई है, जिससे एक बार फिर आ‌र्ट्स वर्ग निराश हुआ है।

chat bot
आपका साथी