जोल स्कूल में शिक्षकों के पद शीघ्र भरे सरकार

कोरोना महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है ले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:46 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:46 PM (IST)
जोल स्कूल में शिक्षकों के पद शीघ्र भरे सरकार
जोल स्कूल में शिक्षकों के पद शीघ्र भरे सरकार

संवाद सहयोगी, भरेड़ी : कोरोना महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, लेकिन शिक्षकों के पद खाली होने से बच्चों की आनलाइन पढ़ाई भी सही तरीके से नहीं हो रही है। इसका नुकसान बच्चों के साथ अभिभावकों को उठाना पड़ रहा है।

भोरंज उपमंडल के अंतर्गत आने वाली राजकीय माध्यमिक पाठशाला जोल में तबादलों, पदोन्नति व सेवानिवृत्ति से खाली पड़े पदों से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है। वर्ष 2002 में प्राथमिक पाठशाला को स्तरोन्नत करके माध्यमिक बनाया था। अब यहां अध्यापकों के पद लंबे समय से खाली हैं। वर्तमान में स्कूल में शास्त्री, कला अध्यापक व पीईटी का पद सेवानिवृत्ति के बाद लंबे समय से खाली चला हुआ है। स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि शास्त्री व कला अध्यापक की सेवानिवृत्ति एक साल पहले हुई है। इसके बाद टीजीटी आ‌र्ट्स व साइंस का तबादला किया गया। वर्तमान में टीजीटी आ‌र्ट्स व टीजीटी साइंस दो अध्यापिकाएं हैं। छठी से आठवीं कक्षा तक 16 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अध्यापकों के खाली पड़े पदों की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है। बच्चों ने अन्य स्कूलों में दाखिला ले लिया है। इससे जोल स्कूल में बच्चों की संख्या नहीं बढ़ पाई है।

स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष मीना कुमारी, धमरोल पंचायत उपप्रधान विजय कुमार, वार्ड नंबर सात के सदस्य मेहर चंद, वार्ड नंबर आठ सपना देवी, अति देवी, अंजू कुमारी, निशा देवी, बेबी कुमारी, जीत राम, अमर चंद, लेख राज, पूर्व पंचायत प्रतिनिधि प्रकाशो देवी, चतर सिंह, इंद्र सिंह पठानिया, ज्ञान चंद, गौरव आदि ने स्कूल में खाली पड़े पदों को भरने के लिए शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर व भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी से मांग की है।

chat bot
आपका साथी