बाहरी राज्यों से आने वालों को करवाना होगा पंजीकरण

जागरण संवाददाता हमीरपुर उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बुधवार को यहां वीडियो कांफ्रेंस के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:48 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:18 AM (IST)
बाहरी राज्यों से आने वालों को करवाना होगा पंजीकरण
बाहरी राज्यों से आने वालों को करवाना होगा पंजीकरण

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बुधवार को यहां वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी उपमंडलाधिकारी (ना), खंड विकास अधिकारियों एवं खंड चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर अनलॉक 2.0 के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उपायों एवं प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार अनलॉक 2.0 चरण में विभिन्न गतिविधियों की अनुमति प्रदान की गई है। बाहरी राज्यों से यहां आने वाले लोगों को अब पास की आवश्यकता नहीं है, मगर उन्हें अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था के अनुसार जिला स्तर पर सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि बाहरी राज्यों विशेष तौर पर हाई लोड सीटी से आने वाले लोगों की समुचित निगरानी की जा सके। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जितेंद्र सांजटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी, पीओ डीआरडीए के.डी. कंवर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी