साइकिल रेस प्रतियोगिता के विजेता को मिलेंगे 31 हजार

संवाद सहयोगी नादौन 31 अक्टूबर को नादौन में प्रदेशस्तरीय साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन चित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:38 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:38 PM (IST)
साइकिल रेस प्रतियोगिता के विजेता को मिलेंगे 31 हजार
साइकिल रेस प्रतियोगिता के विजेता को मिलेंगे 31 हजार

संवाद सहयोगी, नादौन : 31 अक्टूबर को नादौन में प्रदेशस्तरीय साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन चितपूर्णी विकास समिति तथा सिद्धिविनायक वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में किया जा रहा है। वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा तथा विकास समिति के संयोजक अश्विनी धीमान ने बताया कि 50 किलोमीटर तक होने वाली प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मंत्री राकेश पठानिया सहित प्रवीण शर्मा तथा विधायक बलबीर चौधरी करेंगे।

पैडल रन आफ यूनिटी में प्रतिभागी जिला ऊना के अम्ब से नंदपुर, पंजोआ, नैहरिया, रक्कड़ होते हुए नादौन पहुंचेंगे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल तथा एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री समापन करेंगे। सुबह साढ़े सात बजे आरंभ होने वाली प्रतियोगिता का समापन दिन में साढ़े 11 बजे नादौन में होगा। विजेता को 31,000, उपविजेता को 21,000 तथा तीसरे स्थान के लिए 11 हजार रुपये दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में एमटीवी जूनियर 23 वर्ष से कम, सीनियर टीम में 23 वर्ष से अधिक, महिला वर्ग, स्थानीय साइकिलिस्ट तथा विशेष तौर पर 50 वर्ष से अधिक लोगों के लिए अलग से इवेंट रखा गया है। वरिष्ठ वर्ग के लिए प्रवेश मुफ्त है जबकि स्थानीय साइकिलिस्ट के लिए 750 तथा अन्य प्रतिभागियों के लिए 950 रखा गया है, इसके अतिरिक्त नादौन क्षेत्र में अंडर 16 बच्चों के लिए भी एक इवेंट रखा गया है। यह इवेंट भाजपा मंडल नादौन के सहयोग से किया जाएगा। वहीं वरिष्ठ वर्ग 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग श्री आनंदपुर साहिब साइकिल एसोसिएशन के सदस्य विशेष तौर पर भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह आयोजन अमृत महोत्सव, प्रदेश के पूर्ण राजस्व दिवस, नेशनल यूनिटी डे पर रन ऑफ यूनिटी के नाम से किया जा रहा है। इस अवसर पर चंदूलाल चौधरी, त्रिलोक गर्ग, नीलम चौधरी, रीमा धीमान, अनीता गर्ग, मुक्ता शर्मा, राजीव, विजय चौधरी, संजय शर्मा, नवी परमार व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी