कोरोना टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी

जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 09:17 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 09:17 PM (IST)
कोरोना टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी
कोरोना टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पहले दिन डा. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल नादौन व बड़सर में 260 पंजीकृत फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे।

यह जानकारी वीरवार को कोरोना टीकाकरण के लिए गठित जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त देवाश्वेता बानिक ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्य व आयुर्वेद विभाग के कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं, आशा वर्करों, सफाई कर्मियों व अन्य स्टाफ को टीके लगाए जाएंगे। 18, 22, 23, 28 व 30 जनवरी तथा पहली फरवरी को जिले में चिह्नित 38 स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण का कार्य पूरा किया जाएगा। सात दिन में जिले के करीब 5,238 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। इन्हें मोबाइल फोन के माध्यम से टीका लगाने की तिथि, स्थान व समय के बारे में जानकारी दी जाएगी। कोरोना टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा। वैक्सीन की दो खुराक 28 दिन के अंतराल में संबंधित व्यक्ति को लगाई जाएगी। 14 दिन बाद व्यक्ति में विषाणु (वायरस) के विरुद्ध प्रतिरोधी क्षमता विकसित होगी। 42 दिन की अवधि के दौरान और उसके बाद भी वैक्सीन लगाने वाले व्यक्ति को निश्चित दूरी, मास्क व सैनिटाइजेशन जैसी सावधानियां बरतनी होंगी। टीका लगाने के बाद निश्चित अवधि तक व्यक्ति को निगरानी में रखा जाएगा। उसे स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा, आदेशक गृहरक्षक वाहिनी सुशील कौंडल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी, स्वास्थ्य अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डा. आरके अग्निहोत्री, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विरेंद्र शर्मा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग दिलवरजीत चंद्र, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर किशोरी लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी