हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के 49 नए मामले

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 49 मामले सामने आए हैं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:13 PM (IST)
हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के 49 नए मामले
हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के 49 नए मामले

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 49 मामले सामने आए हैं, जिनमें रैपिड एंटीजन टेस्ट में 32 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि आरटी-पीसीआर टेस्ट में 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने बताया कि शुक्रवार को जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 277 सैंपल लिए गए, जिनमें से 32 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में बड़सर के गांव समिला के 10 लोग शामिल हैं। वहीं, हिमुडा कॉलोनी हमीरपुर के पांच लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इसके साथ ही वार्ड नंबर आठ हमीरपुर के दो लोग, कुठेड़ा क्षेत्र के गांव बाग चौकी के तीन लोग, बड़सर के गांव मंगनोटी के तीन लोग भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। गांव बड़सर की एक महिला, गांव पुखरू का एक व्यक्ति, गांव भरमोटी का एक व्यक्ति, गांव सरून का एक युवक, गांव भरमोटी की महिला और वरिष्ठ नागरिक भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

गांव झरेड़ी का युवक, गांव घनसुई डाकघर झिरालड़ी का एक व्यक्ति, लगमनवीं क्षेत्र के गांव घुमारवीं की महिला, कांगू क्षेत्र के गांव झरेड़ी का युवक भी संक्रमित हुआ है। जिले में शुक्रवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 17 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में बड़सर तहसील के गांव सौर के सात लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके अलावा गांव जलाड़ी सोंखल की दो महिलाएं, कोहला क्षेत्र के गांव गुडी का युवक व युवती, गांव खुई दी भून की दो महिलाएं, कुलेहड़ा क्षेत्र के गांव चंगेर का किशोर, गांव धनेड़ की महिला, धनेटा क्षेत्र के गांव घलोल का व्यक्ति और तहसील हमीरपुर के चौकी क्षेत्र के गांव घरयाणा की किशोरी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

chat bot
आपका साथी