कोरोना की रफ्तार पर लगी लगाम

4155 लोगों के इस सप्ताह कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए 55203 लोगों के अब तक लिए जा चुके हैं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 08:28 PM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 08:28 PM (IST)
कोरोना की रफ्तार पर लगी लगाम
कोरोना की रफ्तार पर लगी लगाम

4155 लोगों के इस सप्ताह कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए

55203 लोगों के अब तक लिए जा चुके हैं सैंपल जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर रोक लगी है लेकिन अभी तक लोगों में जागरूकता सहित सरकारी नियमों का पालन जरूरी है।

जिला में इस सप्ताह 4155 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 133 संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना मरीजों की टेस्टिग रिपोर्ट 1000 की जनसंख्या पर 8.70 फीसद है और कोरोना संक्रमितों की दर 3.20 फीसद है। मरीजों की टेस्टिग रिपोर्ट 1000 की जनसंख्या पर 115.63 फीसद है और कोरोना संक्रमितों की दर 4.73 फीसद है। कोरोना से स्वस्थ होने की दर 90.53 फीसद और मृतकों की प्रतिशतता दर 1.53 फीसद है।

अब तक जिला में 55203 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें 2609 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 2362 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। जिले में कोरोना से 41 लोगों की मौत हो चुकी है।

सीएमओ हमीरपुर डा. अर्चना सोनी कार कहना है कि जिला में कोरोना संक्रमितों की दर में कमी आई है। लेकिन लोगों को अभी भी जागरूक रहने की जरूरत है। हर स्तर पर सरकार व प्रशासन के नियमों का पालन करना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने में जुटा हुआ है।

-----------------

इस सप्ताह कोरोना के मरीजों की रफ्तार में कमी आई है जोकि बेहतर है। हर स्तर पर लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। सरकार व प्रशासन के हर नियम का पालन कर रही लोग कोरोना से बच सकते हैं।

देबाश्वेता बानिक, उपायुक्त हमीरपुर।

chat bot
आपका साथी