राष्ट्रीय कोर्फबाल फेडरेशन कप के लिए हिमाचल की टीम चयनित

संवाद सहयोगी जाहू हिमाचल दूसरी बार राष्ट्रीय कोर्फबाल फेडरेशन कप की मेजबानी कर रह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:53 PM (IST)
राष्ट्रीय कोर्फबाल फेडरेशन कप के 
लिए हिमाचल की टीम चयनित
राष्ट्रीय कोर्फबाल फेडरेशन कप के लिए हिमाचल की टीम चयनित

संवाद सहयोगी, जाहू : हिमाचल दूसरी बार राष्ट्रीय कोर्फबाल फेडरेशन कप की मेजबानी कर रहा है। फेडरेशन कप पहली से तीन अक्तूबर तक कुल्लू के ढालपुर मैदान में होगा। इसके लिए हिमाचल कोर्फबाल संघ ने प्रदेश की ए और बी टीम का चयन कर लिया है।

अखिल भारतीय कोर्फबाल संघ के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव बीआर सुमन ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न कमेटियों को अंतिम रूप दिया गया। इसमें राज्य के प्रतिनिधियों व जिला के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंडी जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के खेल मैदान में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करके ए और बी टीम का अंतिम चयन किया किया है। इसमें 16 लड़कियों और 16 लड़कों को शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों में कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर में हिमाचल प्रदेश को नाम रोशन कर चुके हैं। फेडरेशन कप का उद्घाटन उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग तथा समापन्न पर पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव चंद शर्मा मुख्य अतिथि होंगे।

-----------

ए टीम के विशाल होंगे कप्तान

हिमाचल की ए टीम में विशाल कप्तान, सौरभ कुमार, रवि कुमार, सुनील कुमार, आर्दश, अभिवन, पवन व विजय तथा लड़कियों में आरती, तमन्ना, अल्का, नेहा, वाणी ठाकुर, दीक्षा, सुनीता व दीक्षा को शामिल किया गया है। इस टीम के लिये देवदत्त प्रेमी शारीरिक शिक्षक को कोच तथा लता पठानिया को मैनेजर नियुक्त किया गया है।

---------

बी टीम के दिनेश होंगे कप्तान।

हिमाचल प्रदेश की बी टीम में दिनेश कुमार को कप्तान बनाया गया है जबकि अभिषेक कुमार, अभिशेक, अविनाश, साजन, विनोद, संजीव, रवि कुमार, रमन, लड़कियों में सोनाली, भूमिका, निश्ठा, दीक्षा, रितिका, दीपिका, पलक व अनीता को शामिल किया गया है। इस टीम में बालकृष्ण टीम कोच और पवन नेगी को मैनेजर नियुक्त किया गया है।

---------

पांच रेफरी नियुक्त

हिमाचल प्रदेश कोर्फबाल संघ के प्रेस सचिव पवन रांगड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय कोर्फबॉल रेफरी बोर्ड ने फैडरेशन कप के लिये राश्ट्रीय रेफरी विनोद ठाकुर, श्रीकांत तेलेंगाना, देव भलारिया हरयिाणा, विदेश पालसरा एडवोकेट व बाल कृष्ण को नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी