समस्त अनुबंध कर्मचारियों को पहली अक्टूबर से नियमित किया जाए

राजकीय टीजीटी कला संघ ने समस्त अनुबंध कर्मचारियों को पहली अक्टूबर से नियमित करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 04:22 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 04:22 PM (IST)
समस्त अनुबंध कर्मचारियों को 
पहली अक्टूबर से नियमित किया जाए
समस्त अनुबंध कर्मचारियों को पहली अक्टूबर से नियमित किया जाए

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : प्रदेश के हजारों अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया को आचार संहिता के कारण न रोकने के लिए प्रदेश राजकीय टीजीटी कला संघ ने ठोस कदम उठाए हैं। महासचिव विजय हीर ने अनुबंध शिक्षकों के पहली अक्तूबर से नियमितीकरण की स्वीकृति के लिए राष्ट्रीय और राज्य चुनाव आयोग को अपील भेजी है। कुछ विभागों में आचार संहिता में भी अनुबंध कर्मचारी नियमित हुए हैं। इसकी आज्ञा चुनाव आयोग से संबंधित विभाग ने ली थी लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकांश कर्मचारी अभी नियमित नहीं हुए हैं, जिनका तीन वर्ष कार्यकाल 30 सितंबर 2021 को पूर्ण होने पर नियमितीकरण आचार संहिता के चलते लटका हुआ है। विजय हीर ने बताया कि समस्त अनुबंध कर्मचारियों को पहली अक्तूबर से ही नियमित करने की अपील चुनाव आयोग को भेजी गई है। इससे अनुबंध कर्मचारियों के अलग-अलग तिथियों से नियमित होने के कारण उनकी वरिष्ठता प्रभावित न हो और चुनाव आचार संहिता के चलते कर्मचारी सीनियर से जूनियर नहीं होने चाहिए।

इसके अलावा पंजाब वेतन आयोग की ओर से जनवरी 2016 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को 15 फीसद वेतन बढ़ाने का विकल्प न देने के विरुद्ध संघ ने पंजाब के वित्त मंत्री और पंजाब सरकार मुख्य सचिव को भी ज्ञापन भेजा है। हीर ने बताया कि जनवरी 2016 के बाद भर्ती कर्मचारियों पर केंद्रीय वेतन आयोग के कम स्केल दिए गए हैं और उनको 15 फीसद वेतन बढ़ाने का विकल्प देने से भी मना किया है। जनवरी 2016 से पहले नियमित कर्मचारियों को वेतन निर्धारण के लिए 2.25 या 2.59 फेक्टर एरियर सहित या बिना एरियर 15 फीसद वेतन बढ़ोतरी का विकल्प दिया जा चुका है। ऐसे में प्रदेश के हजारों कर्मचारी 15 फीसद वेतन बढ़ाने के विकल्प से वंचित हो गए हैं जिसके प्रति संघ ने संघर्ष शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी