बाहरी राज्यों के युवाओं को रोजगार देने का विरोध

संवाद सहयोगी हमीरपुर हमीरपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी चौक में प्रदेश सरकार के ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:28 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:28 PM (IST)
बाहरी राज्यों के युवाओं को रोजगार देने का विरोध
बाहरी राज्यों के युवाओं को रोजगार देने का विरोध

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : हमीरपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी चौक में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी और बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार देने का विरोध जताया। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र जार के नेतृत्व में विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, पूर्व महिला राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अनीता वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल व युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उपायुक्त देबाश्वेता बनिक के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा।

राजेंद्र जार ने कहा कि प्रदेश सरकार बाहरी राज्यों को नौकरियां दे रही है वहीं प्रदेश में लाखों बेरोजगार युवा घूम रहे है जो कि गलत प्रथा है। उन्होंने उपचुनाव की तिथियां जारी करने पर खुशी जाहिर की और कहा कि पहले भाजपा सरकार को उपचुनाव में हारने की आंशका थी तभी चुनाव को टाल रही थी। अनीता वर्मा ने कहा कि सरकारी नौकरियों के मामले में प्रदेश सरकार गड़बड़ी कर रही है और प्रदेश के युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा सरकार आती है तो बाहरी युवाओं को रोजगार दिया जाता है जो कि समझ से परे है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में भी तंगी के दौर से गुजर रहे युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए। उन्होंने आंशका जताते हुए कहा कि आजकल प्रदेश में मंडी और धर्मपुर में ही लोगों को रोजगार दिया जा रहा है बाकी युवाओं से साथ धोखा क्यों किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश के उपचुनाव कांग्रेस जीत कर आएगी और आगामी साल विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी।

chat bot
आपका साथी