बगावत कर चुनाव लड़ रहे दो नेताओं को भाजपा ने पार्टी से निकाला

संवाद सहयोगी नादौन जिला परिषद चुनाव में पार्टी लाइन से हटकर चुनाव लड़ रहे व उनका साथ द

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 07:30 PM (IST)
बगावत कर चुनाव लड़ रहे दो नेताओं को भाजपा ने पार्टी से निकाला
बगावत कर चुनाव लड़ रहे दो नेताओं को भाजपा ने पार्टी से निकाला

संवाद सहयोगी, नादौन : जिला परिषद चुनाव में पार्टी लाइन से हटकर चुनाव लड़ रहे व उनका साथ देने वालों के खिलाफ मंडल भाजपा ने अनुशासन का चाबुक चलाना आरंभ कर दिया है। इस संबंध में कड़ा संज्ञान लेते हुए मंडल भाजपा नादौन ने दो लोगों को आगामी छह वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष हरदयाल सिंह ने बताया कि पार्टी से बगावत कर जिला परिषद के लहड़ा वार्ड से चुनाव लड़ रहे ओंकार चंद तथा उनका साथ दे रहे फाहल ग्राम केंद्र अध्यक्ष अजय कुमार मंगलू को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण आगामी छह वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के तौर पर इस वार्ड से बिहारीलाल चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ओंकार चंद अपनी प्रचार सामग्री में पार्टी के बड़े नेताओं का नाम अनाधिकृत तौर पर छपवा रहे हैं, जो की पार्टी विरोधी गतिविधि है, जिसके कारण ही यह कार्यवाही अमल में लाई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि नादौन क्षेत्र के चार जिला परिषद प्रत्याशियों में बेला वार्ड से इंदुबाला, नोंहगी से आशीष डोगरा, लहड़ा वार्ड से बिहारी लाल तथा धनेटा वार्ड से बलवीर चौधरी ही अधिकृत प्रत्याशी हैं। इसके अलावा कोई प्रत्याशी पार्टी के नेता, नाम या संबंधित अन्य सामग्री का प्रयोग करता है तो इसे अनाधिकृत माना जाएगा और उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। हरदयाल सिंह ने पार्टी कार्यकत्र्ताओं से भी आग्रह किया है कि वह केवल पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए उनका समर्थन करें।

chat bot
आपका साथी