संगीत व मंच संचालन में छात्रों का धमाल

जागरण संवाददाता हमीरपुर हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर का वार्षिक उत्सव रविवार को ऑनलाइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 06:49 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 06:49 PM (IST)
संगीत व मंच संचालन में छात्रों का धमाल
संगीत व मंच संचालन में छात्रों का धमाल

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर का वार्षिक उत्सव रविवार को ऑनलाइन मनाया गया, जिसमें विद्यालय की कक्षा दूसरी, चौथी, छठी, आठवीं, नौवीं, जमा एक व जमा दो के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य, मंच संचालन, रोल प्ले तथा चित्रकला के माध्यम से शानदार प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों के पीछे विद्यार्थियों के साथ उनका अथक परिश्रम भी रहा। इसी वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से विद्यालय ने अपने होनहारों को भी सम्मानित किया।

कार्यक्रम का प्रसारण विद्यालय के यू-ट्यूब चैनल के माध्यम किया गया। विद्यार्थियों ने घरों में रहकर जिस प्रकार से एकरूपता प्रदर्शित की है। वह निश्चित तौर पर छात्रों उनके अभिभावकों व शिक्षकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। प्रदेशभर में यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है, जिसे दर्शकों का सहयोग प्राप्त हुआ है। वार्षिकोत्सव के इस सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य नैना लखनपाल ने अपनी पूरी टीम को बधाई दी है, जिसमें विद्यालय के अश्विनी शर्मा, संजीव ठाकुर, शशि बाला, कंचन लखनपाल, पूजा ठाकुर के साथ-साथ विद्यालय के संगीत व नृत्य विभाग के अध्यापकों मनोज कुमार, कमल दीप, संतोष आकाश, कुमारी हिमानी का सराहनीय योगदान रहा। इसके साथ सुजान ढटवालिया, प्राकृत लखनपाल, अमित शर्मा, नीलम ठाकुर, सुषमा ठाकुर, पारुल, पूजा शर्मा, भारती शर्मा, कुमारी शिल्पा, रॉबिन शर्मा, प्रेमलता, सोनल पंडित, शालिनी, रेणु, उमा, सुषमा शर्मा, कविता, कुमारी पारिका, कुमारी अभिलाषा, मधुबाला शर्मा, सुनीता, जिम्मी, मृदुला, नविता, पूजा, ऋतु, विक्रम, रजत कुमार, नवीन का भरपूर सहयोग रहा। वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल, चेयरपर्सन सीपी लखनपाल, निदेशक ई पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्य अकादमिक डा. हिमांशु शर्मा ने सभी छात्रों व उनके अभिभावकों, विद्यालय के संगीत, नृत्य व कला विभाग तथा समस्त है टीम को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी