एंबुलेंस मार्ग के लिए 60 हजार स्वीकृत

बसंतपुर के लोगों को अब पांच किलोमीटर का सफर तय कर टौणी देवी नहीं आना पड़ेगा। छत्रैल से होकर अब वह डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर टौणी देवी पंहुच सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:53 PM (IST)
एंबुलेंस मार्ग के लिए 60 हजार स्वीकृत
एंबुलेंस मार्ग के लिए 60 हजार स्वीकृत

संवाद सहयोगी, टौणी देवी : बसंतपुर के लोगों को अब पांच किलोमीटर का सफर तय कर टौणी देवी नहीं आना पड़ेगा। छत्रैल से होकर अब वह डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर टौणी देवी पहुंच सकेंगे। टौणी देवी से बीडीसी सदस्य प्रेम लता ने 60 हजार रुपये मार्ग के लिए स्वीकृत किए हैं। इससे छत्रैल से बसंतपुर के लिए एंबुलेंस मार्ग का निर्माण किया जाएगा। बसंतपुर पहले सिकांदर पंचायत व घलोट वार्ड का हिस्सा था। अब गांव बारीं पंचायत के छत्रैल वार्ड के साथ जुड़ गया है। इनके अधिकांश कार्य टौणी देवी में होते हैं तथा लोगों को पांच किलोमीटर का सफर तय कर वाया स्वाहलवा या सिसवां होकर टौणी देवी आना पड़ता था। लेकिन अब दूरी कम हो जाएगी। ग्रामीण काफी समय से छत्रैल की ओर से गांव को सड़क से जोड़ने की मांग कर रहे थे। छत्रैल तक पहले ही प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण हो चुका है। प्रेम लता ठाकुर ने बताया कि बसंतपुर के एंबुलेंस रोड की मांग की जा रही थी तथा इसके लिए बीडीसी निधि से साठ हजार स्वीकृत किए हैं।

chat bot
आपका साथी