हमीरपुर में प्रशासन ने हटाए 12 खोखे

जिला प्रशासन ने शनिवार को हमीरपुर बस स्टैंड के बाहर बचे 12 खोखों को हटा दिया है। तीन खोखों का सामान भी जब्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:12 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:12 PM (IST)
हमीरपुर में प्रशासन ने हटाए 12 खोखे
हमीरपुर में प्रशासन ने हटाए 12 खोखे

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला प्रशासन ने शनिवार को हमीरपुर बस स्टैंड के बाहर बचे 12 खोखों को भी गिरा दिया है। खोखों वाली जमीन लोक निर्माण विभाग की निकलने पर प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटा दिया है। तहसीलदार हमीरपुर अशोक पठानिया, तहसीलदार टौणीदेवी डा. आशीष, नायब तहसीलदार हमीरपुर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी केएल ठाकुर व 15 कर्मचारी, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ, कनिष्ठ अभियंता, थाना प्रभारी निर्मल सिंह, महिला थाना प्रभारी किरण बाला ने सुबह आठ बजे खोखों को हटाने की मुहिम शुरू की। इस दौरान शांति स्वरूप, जोगिद्र पाल, झौंफी राम, पृथ्वी चंद, अमर चंद, पवन कुमार, रोशन लाल, अश्वनी ठाकुर, सुभाष चंद, परमानंद, नंद सिंह, धर्मपाल व विपिन की ओर से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

नौ खोखाधारकों ने अपना सामान स्वयं उठा लिया और तीन व्यक्ति खोखों को ताला लगाकर चले गए थे। नगर परिषद के कर्मचारियों ने इनका सामान जब्त कर लिया। जिला प्रशासन ने सभी खोखाधारकों को नोटिस देकर सामान उठाने के निर्देश जारी किए थे, ताकि अतिक्रमण हटाते समय दिक्कत न हो। इससे पहले इन खोखाधारकों ने उच्च न्यायालय की शरण ली थी। इसके बाद मामला निचली अदालत को भेजा गया था। यहां से खोखाधारकों को राहत नहीं मिली।

पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई के दौरान ड्रोन का सहारा लिया। कुछ खोखाधारकों न प्रशासन की कार्रवाई के दौरान खलल डालने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम उन्हें गाड़ी में बिठाकर सदर थाना में ले गई। एक महिला खोखाधारक की आंखों में आंसू दिखे, लेकिन प्रशासन की टीम के आगे उसकी एक नहीं चली। अधिकारियों ने बताया कि नियमों के तहत कार्रवाई की गई है।

एसडीएम डा. चिरंजी लाल चौहान ने बताया कि इससे पहले 46 खोखाधारकों को शिफ्ट किया गया था। अब बाकी 12 खोखाधारकों का अतिक्रमण हटा दिया है। हमीरपुर बस अड्डा के पास अब खुला स्थान होगा। यहां लोगों के लिए बैठने की बेहतर सुविधा होगी। सभी खोखों को हटाने के बाद जमीन समतल की जाएगी। लोक निर्माण विभाग व नगर परिषद इसे बेहतर तरीके से संवारेंगे, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।

-देबाश्वेता बानिक, उपायुक्त हमीरपुर

chat bot
आपका साथी