हमीरपुर जेल के 21 कैदियों व कर्मियों समेत 61 ने नए मामले

जिला में सोमवार को हमीरपुर जेल के 21 कैदियों व कर्मचारियों समेत कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 05:31 AM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 05:31 AM (IST)
हमीरपुर जेल के 21 कैदियों व 
कर्मियों समेत 61 ने नए मामले
हमीरपुर जेल के 21 कैदियों व कर्मियों समेत 61 ने नए मामले

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला में सोमवार को हमीरपुर जेल के 21 कैदियों व कर्मचारियों समेत कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं। चबूतरा स्कूल के पांच अध्यापक व गलोड़ का एक अध्यापक भी संक्रमित हुआ है। आरटी-पीसीआर टेस्ट में 51 व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने बताया कि जिला कारागार के 21 कैदी व कर्मचारी, गांव री के छह लोग, चबूतरा स्कूल के पांच अध्यापक व सुजानपुर के वार्ड चार के पांच लोग संक्रमित हुए हैं। ये सभी संक्रमित व्यक्तियों के प्राथमिक संपर्क में आए थे। घंगोट के गांव बड्डू की 55 वर्षीय महिला व 31 वर्षीय व्यक्ति, समीरपुर के गांव खनसन का 42 वर्षीय व्यक्ति व 10 वर्षीय लड़का, कैहरवीं का 40 वर्षीय व्यक्ति, टौणी देवी के गांव चंदरूही का 42 व्यक्ति, 13 वर्षीय किशोर व दो वर्षीय बच्चा, गलोड़ स्कूल की 47 वर्षीय अध्यापिका, नादौन की 18 वर्षीय युवती, दंगड़ी के गांव लोहारकड़ का 62 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड तीन सुजानपुर की 43 वर्षीय महिला, करोट के गांव धनोटू की 46 वर्षीय महिला संक्रमित हुई है। एक 24 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सोमवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों व मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 107 सैंपल लिए गए थे। इनमें से 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें हमीरपुर में कार्यरत 42 वर्षीय व्यक्ति, झनियारा के गांव मौहन की 45 वर्षीय महिला, वार्ड सात हमीरपुर की 40 वर्षीय महिला, 18 व 22 वर्षीय युवक, वार्ड 10 का 43 वर्षीय व्यक्ति व मसयाणा के गांव कुशवार का 26 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 47 वर्षीय व्यक्ति, 42 वर्षीय महिला व 15 वर्षीय किशोर भी संक्रमित हुआ है।

chat bot
आपका साथी