एचआरटीसी के 33 रूट पर दौड़ेंगी बसें

जागरण संवाददाता हमीरपुर कोरोना क‌र्फ्यू में दी ढील के बाद एचआरटीसी ने बसों को चलाने क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:48 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:48 PM (IST)
एचआरटीसी के 33 रूट पर दौड़ेंगी बसें
एचआरटीसी के 33 रूट पर दौड़ेंगी बसें

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कोरोना क‌र्फ्यू में दी ढील के बाद एचआरटीसी ने बसों को चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। सोमवार से हमीरपुर जिला में एचआरटीसी की बसें चलने से लोगों को शहर में आने के लिए काफी राहत मिलेगी। अरसे से कोरोना क‌र्फ्यू के कारण कोरोना महामारी के कारण बस सेवा पूर्ण रूप से सरकार ने बंद कर दी थी ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। अब सोमवार से एचआरटीसी हमीरपुर 33 रूट पर बसें चलाएगा। दूसरी और निजी बस आपरेटर संघ हमीरपुर के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि हमीरपुर जिला में कोई निजी बस नहीं चलाई जाएगी तथा बस आपरेटर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे।

विजय कुमार ने बताया कि सरकार ने 50 प्रतिशत टैक्स माफ किया है जिससे उनकी हालत दयनीय हो गई है। उन्होंने सरकार से मांगी की कि वह उनका 30 जून तक का पूरा टैक्स माफ करे तभी बसें चलाई जा सकती हैं अन्यथा नहीं।

इधर एचआरटीसी हमीरपुर के आरएम विवेक लखनपाल का कहना है कि उन्होंने सरकारी बसों को रूट पर चलाने की तैयारी पूर्ण कर ली है। कोशिश है कि सरकारी कार्यालयों में ड्यूटी पर आने वाले कर्मचारियों को बेहतर सुविधा मिले। उन्होंने सभी चालकों व परिचालकों व अड्डा प्रभारी का निर्देश दिए कि सरकार व प्रशासन के कोरोना नियमों का पालन करें और निर्धारित समय पर बसें रूट पर चलें और सवारियों को बेहतर सुविधाएं दें।

-------------------

इन 33 रूट पर चलेंगी बसें -हमीरपुर से शिमला सुबह 6:45 बजे

-हमीरपुर से बद्दी सुबह 7:30 बजे

-हमीरपुर से मंडी सुबह 8:30 बजे

-हमीरपुर से सुजानपुर वाया कोट चौड़ू सुबह सात बजे

-हमीरपुर से सुजानपुर वाया कक्कड़ सुबह 7.40 बजे

-नादौन से हमीरपुर सुबह आठ बजे

-धनेटा से नादौन से धनेटा लोकल सुबह आठ बजे

-हमीरपुर से बस्सी वाया कालेअंब अवाहदेवी नौ बजे।

-हमीरपुर से घोड़ी धबीरी 9:20 बजे

-हमीरपुर से सुजानपुर वाया कोट 10:45 बजे

-हमीरपुर से नादौन बसारल 12.00 बजे

-हमीरपुर से टौणीदेवी कोट चौरी सुजानपुर 1:20

-हमीरपुर से मंडी 1:30 बजे

-हमीरपुर से सुजानपुर कक्कड़ 3.00बजे

-हमीरपुर से मैहरे 4:06 बजे

-हमीरपुर से धनेटा 4:15 बजे

-हमीरपुर से शिमला 4:58 बजे

-हमीरपुर से घोड़ी धबीरी पांच बजे

-हमीरपुर से जंगलबैरी वाया कोट टौणीदेवी 5:10 बजे

-हमीरपुर से नादौन वाया झनियारा पसतल 5:10 बजे

-हमीरपुर से लदरौर वाया ताल 5:10 बजे

-हमीरपुर धनेटा वाया गलोड़ जसाई 5:20 बजे

-हमीरपुर से कशमीर 5:20 बजे

-हमीरपुर से कुठेड़ा 5: 24 बजे

-हमीरपुर से कालेअंब 5 :30 बजे

-हमीरपुर से जाहू बाया बस्सी 5:30 बजे

-हमीरपुर से ढल्ली वाया कोट चौरी 5 :30 बजे

-हमीरपुर से बस्सी बाया काले अंब अवाहदेवी 5:30 बजे

-हमीरपुर से जंदड़ू 5:30 बजे

-हमीरपुर से ब्याड़ वाया बाड़ी फरनोल 5:40 बजे

-हमीरपुर से संधोल 5:50 बजे

-हमीरपुर से अवाहदेवी 6:25 बजे

-हमीरपुर से बडैहर 6:40 बजे।

chat bot
आपका साथी