बाल विज्ञान सम्मेलन में हमीरपुर के 2399 बच्चों ने किया आवेदन

संवाद सहयोगी हमीरपुर हमीरपुर जिला में बाल विज्ञान सम्मेलन की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:36 PM (IST)
बाल विज्ञान सम्मेलन में हमीरपुर के 2399 बच्चों ने किया आवेदन
बाल विज्ञान सम्मेलन में हमीरपुर के 2399 बच्चों ने किया आवेदन

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : हमीरपुर जिला में बाल विज्ञान सम्मेलन की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कोरोना काल का असर देखने को नहीं मिला है। जिला के स्कूलों के 2399 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। पिछले साल 2352 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इससे पहले कई बार आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया था, जिससे विद्यार्थियों को आवेदन करने का मौका मिला। जिला भर के 179 स्कूलों के बच्चे जिला विज्ञान सम्मेलन में भाग लेंगे। खंडस्तरीय प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से 19 नवंबर, 23 से 25 नवंबर तक तथा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता एक से चार दिसंबर तक होगी।

--------------

हमीरपुर उपमंडल से सबसे अधिक ने किया आवेदन

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुरेश चंदेल ने कहा कि बड़सर उपमंडल से 551, भोरंज से 519, हमीरपुर उपमंडल से 568, नादौन से 504 और सुजानपुर से 257 विद्यार्थियों ने विज्ञान सम्मेलन में भाग लेने के लिए आवेदन किया है। प्रतियोगिता के लिए ब्लॉक स्तर व जिलास्तरीय कमेटियों के गठन शिक्षा उपनिदेशक के दिशानिर्देशों पर तय किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी