चार पुलिस कर्मियों समेत 23 लोग कोरोना पॉजिटिव

जिला हमीरपुर में मंगलवार को 23 और लोग कोरोना संक्रमित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 09:21 PM (IST)
चार पुलिस कर्मियों समेत 23 लोग कोरोना पॉजिटिव
चार पुलिस कर्मियों समेत 23 लोग कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला हमीरपुर में मंगलवार को चार पुलिस कर्मियों व मेडिकल कॉलेज की रेडक्रॉस लैव के दो कर्मचारियों सहित 23 लोगों के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों में तीन महिलाएं व एक पुरुष शामिल हैं। पूर्व ईसीएचएस अस्पताल हमीरपुर में एक डाक्टर व कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। ईसीएचएस को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट में 19 लोग जबकि आरटी-पीसीआर टेस्ट में चार लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 95 सैंपल लिए गए थे। कोरोना संक्रमित लोगों में ईसीएचएस अस्पताल हमीरपुर में कार्यरत 53 वर्षीय और 60 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर तहसील के गांव कैरवीं का 31 वर्षीय व्यक्ति और 70 वर्षीय महिला, वार्ड 11 हमीरपुर की 32 वर्षीय महिला, गांव दड़ूही की 42 वर्षीय महिला, वार्ड दो कृष्णानगर हमीरपुर का 36 वर्षीय व्यक्ति और हमीरपुर में कार्यरत 33 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय महिला, 47 वर्षीय महिला शामिल है। गांव अमनेड़ का 26 वर्षीय व्यक्ति, भोटा के वार्ड सात की 60 वर्षीय महिला व 66 वर्षीय व्यक्ति, जलाड़ी क्षेत्र के गांव बरेटी का 51 वर्षीय व्यक्ति, गलोड़ के गांव लहड़ा की 80 वर्षीय महिला और नादौन के चैड़ू क्षेत्र के गांव टिकरू का 84 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित हुआ है। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 40 वर्षीय महिला और 46 वर्षीय महिला के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है।

हमीरपुर तहसील के सराहकड़ क्षेत्र के गांव कटियारा की 50 वर्षीय महिला व 29 वर्षीय व्यक्ति और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लिए गए 23 वर्षीय युवती व 32 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

chat bot
आपका साथी