वित्तीय सत्र में 177 लोगों को पालिसी का लाभ पहुंचाया

संवाद सहयोगी हमीरपुर भारतीय जीवन बीमा निगम हमीरपुर में राजकुमार ने पुन सबसे अधिक पा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:20 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:20 PM (IST)
वित्तीय सत्र में 177 लोगों को पालिसी का लाभ पहुंचाया
वित्तीय सत्र में 177 लोगों को पालिसी का लाभ पहुंचाया

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : भारतीय जीवन बीमा निगम हमीरपुर में राजकुमार ने पुन: सबसे अधिक पालिसी करने का रिकार्ड बनाया है। राजकुमार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 177 पालिसी की। इससे पहले 2018-19 में भी उन्होंने 191 पालिसी कर कीर्तिमान अपने नाम किया था। खास बात यह है कि इस वर्ष वे अपना परचम लहराते हुए एलआइसी. हमीरपुर की दोनों शाखाओं में सबसे अधिक पालिसी करने वाले अभिकत्र्ता बने हैं। इससे पहले इसी वित्तीय वर्ष में राजकुमार ने एलआइसी हमीरपुर-2 में प्रथम एमडीआरटी बनने का गौरव भी प्राप्त किया था। उनकी इस उपलब्धि पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह राणा ने राजकुमार को ट्राफी देकर सम्मानित किया। सहायक शाखा प्रबंधक राकेश कश्यप ने राजकुमार के कार्य की प्रशंसा की है। राजकुमार के मार्गदर्शक एवं एसबीए गौरव चौहान ने बताया कि यह मुकाम कड़े परिश्रम, लग्न, अनथक मेहनत एवं अपने कार्य के प्रति ईमानदारी का नतीजा है।

----------------

आंकड़ों में कमी आई है पर खतरा टला नहीं : डा. डोगरा संवाद सहयोगी, भरेड़ी : विधानसभा क्षेत्र भोरंज में कोरोना महामारी के आंकड़ों में लगातार कमी आने लगी है लेकिन अभी तक इस महामारी से खतरा समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को घर से लेकर बाहरी कार्यो पर जाने के लिए मुंह पर मास्क पहना नहीं भूलना चाहिए। यह बात गांधी हेल्पलाइन भोरंज विधानसभा प्रभारी एवं होम्योपैथी चिकित्सक डा. रमेश डोगरा ने चंबोह पंचायत के गांवों में भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को जागरूक करते हुए कही। उन्होंने बिना मास्क पहने निर्माण कार्य में लगे लोगों को मास्क बांटे तथा कोरोना महामारी से बचने से सावधान रहने की सलाह दी। डा. रमेश डोगरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार के निर्देश पर बतौर गांधी हेल्पलाइन प्रभारी के रूप में निरंतर कार्य किया जा रहा है। लोगों को मास्क बांटने, जरूरतमंदों को राशन वितरण करने, इंम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए निशुल्क होम्योपैथी दवा तथा योग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान पवन कुमार भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी