एनआइटी के तीन और विद्यार्थियों सहित 138 नए मामले

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के 138 नए मामले सामने आए ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:26 PM (IST)
एनआइटी के तीन और विद्यार्थियों सहित 138 नए मामले
एनआइटी के तीन और विद्यार्थियों सहित 138 नए मामले

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के 138 नए मामले सामने आए हैं । एनआइटी हमीरपुर के काफी विद्यार्थी कोरोना के चपेट में आ रहे हैं। जिला में शुक्रवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 89 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने बताया कि पनयाली क्षेत्र के गांव काही दी बहल में 15 लोग, डिडवीं टिक्कर क्षेत्र के गांव कडरयाणा में नौ, चकमोह क्षेत्र के गांव बहल अर्जुन और ढकवा में पांच-पांच लोग, करसाई में चार, पनयाली क्षेत्र के गांव बिरहू, गांव बल्ह भट्टां, बिझड़ी, कनोह, गवारडू और कोहीं में तीन-तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

सरयाणा, कोहीं, बटराण, मागरा, मैड़, धीरड़, घुमारली, जंगलबैरी, बणी क्षेत्र के गांव थाना, कांगू और सौड़ में दो-दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। गांव अम्मण, कसवाड़ क्षेत्र के गांव छवीं, चकमोह, बड़ाग्रां, पनियाला, मोहीं, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, बगवाड़, ढो, भकरेड़ी और वार्ड नंबर एक सुजानपुर में एक-एक मामला सामने आया है।

इसके अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट में 49 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 429 सैंपल लिए गए, जिनमें से 49 पॉजिटिव निकले। मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में नौ लोगों, वार्ड एक हमीरपुर, एनआइटी हमीरपुर और भोटा में तीन-तीन लोगों, कसवाड़ क्षेत्र के गांव खैरी, कनोह, सुधियाल क्षेत्र के गांव पुखरानी में दो-दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुजानपुर के वार्ड एक, चमियाणा, धमरोल, बलेटा खुर्द, हथोल क्षेत्र के गांव बिड़ू, बंटेरा, अकराना, नालटी के गांव पलसन, बेला, हड़ेटा, ग्वालपत्थर, बेहा, टाउन भराड़ी क्षेत्र के गांव भोला, कुधार, बर्नी, लोहारली, बिहड़ू, हिमगिरी, वार्ड नौ हमीरपुर, दुलेड़ा, अणु खुर्द, कैहडरू और लोहाखर में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा कांगू और हमीरपुर में कार्यरत एक-एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है।

chat bot
आपका साथी