पीएमजीएसवाइ के तहत 135 सड़कों का काम पूरा

चित्र 10 जागरण संवाददाता हमीरपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़कयोजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 04:32 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 04:32 PM (IST)
पीएमजीएसवाइ के तहत 135 सड़कों का काम पूरा
पीएमजीएसवाइ के तहत 135 सड़कों का काम पूरा

चित्र 10

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़कयोजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सड़कों का जाल बिछाया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कारण ही जिले का लगभग हर गांव सड़क सुविधा से जुड़ चुका है और सड़कों के घनत्व के मामले में हमीरपुर देश के अग्रणी जिलों में शुमार हो गया है। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही पीएमजीएसवाइ के तहत हमीरपुर जिले की 166 सड़कों के लिए कुल 292 करोड़ 65 लाख रुपये का बजट मंजूर हुआ था। इनमें से 135 सड़कों के कार्य पूरे हो चुके हैं, जिन पर लगभग 145 करोड़ की धनराशि खर्च की जा चुकी है। विभाग के अधीक्षण अभियंता एनपीएस चौहान ने बताया कि इस योजना के माध्यम से जिले के 103 गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा जा चुका है। इनमें से छह गांवों की आबादी 1000 से अधिक और 30 गांवों की आबादी 500 से 1000 तक है। इसी योजना के तहत जिला में अभी 23 सड़कों के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य तेजी से चले हुए हैं, जबकि आठ अन्य सड़कों की टेंडर आवंटन प्रक्रिया जारी है।

chat bot
आपका साथी