हमीरपुर में कोरोना से दो की मौत, 103 नए मामले

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिला हमीरपुर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 103 नए मामले सामन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:08 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:08 PM (IST)
हमीरपुर में कोरोना से दो की मौत, 103 नए मामले
हमीरपुर में कोरोना से दो की मौत, 103 नए मामले

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला हमीरपुर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 67 तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट में 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि खग्गल क्षेत्र के गांव बरनार में छह लोगों और नालटी क्षेत्र के गांव पलसन में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गलोड़ खास, थान, सराहकड़ बजूरी और घुमारली में तीन-तीन लोग, बुधवीं, गुंडवीं, पुतड़ियाल क्षेत्र के गांव जंगल, भरमोटी, दड़ूही, अकराना, नैहलवीं, आलमपुर और मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में दो-दो लोग पॉजिटिव निकले हैं। इनके अलावा गांव ठेरा, गगल, कुठारली, धमरोल, भुटलियार, जौड़े अंब, कसवाड़ क्षेत्र के गांव टेच, घट्टा पांगा, ठाणा, ठाणा ब्राह्मणा, कनोह, बलोह, हमीरपुर, आलमपुर क्षेत्र के गांव साई, बड़ू, लहड़ा, कश्मीर, ग्वालपत्थर, गलोट, गलोड़, हड़ेटा, कोटला, जोल कलां, गुभर, आलमपुर क्षेत्र के गांव ककरों, बेला और गांव बेहा में एक-एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया है।

इसके अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 126 सैंपल लिए गए, जिनमें से 36 पॉजीटिव निकले। इनमें मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोरंज के गांव बलोह में चार लोग, बडैहर में तीन, भारीं और वार्ड-7 हमीरपुर में दो-दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि, गांव अघार, मुंडखर, नारा, कुडाणा, सिरी, बलोर, पहलू, चुनवाल नामियाह, डुग्घा, हमीरपुर के वार्ड नंबर-2 गांधी चैक, वार्ड नंबर-11 बड़ू, वार्ड नंबर-8 हाउसिग बोर्ड कालोनी, वार्ड नंबर-1 कृष्णानगर, गांव सेर स्वाहल, पंधेड़ और रोहलवीं में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा मयूर विहार दिल्ली का एक व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है।

वहीं नाहलवीं पंचायत में 69 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत होने पर प्रशासन की देखरेख में संस्कार किया गया। इस दौरान तहसीलदार हमीरपुर अशोक पठानिया, कानूनगो तिलक पठानिया, पटवारी प्रदीप कुमार व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के समक्ष कोविड नियमों के तहत परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों ने किट पहनकर अंतिम संस्कार किया।

chat bot
आपका साथी