अब तक एक हजार टीमों ने किया पंजीकरण

जागरण संवाददाता हमीरपुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से अपने संसदीय क्षेत्र के युवा व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 04:11 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 04:11 PM (IST)
अब तक एक हजार टीमों ने किया पंजीकरण
अब तक एक हजार टीमों ने किया पंजीकरण

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से अपने संसदीय क्षेत्र के युवा वर्ग को ब्लाक व पंचायत स्तर पर खेलों में प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान के मकसद से शुरू किए गए सांसद खेल महाकुंभ- दो को लेकर युवाओं व खिलाड़ियों में खासा उत्साह है, जिसके चलते अभी तक एथलेटिक्स व कुश्ती के अतिरिक्त अन्य संबंधित खेलों में 1000 से अधिक टीमों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। यह बात पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे नरेंद्र अत्री ने हमीरपुर में युवा एवं खिलाड़ियों से सांसद खेलमहाकुंभ के विषय पर चर्चा के दौरान कही।

नरेंद्र अत्री युवा एवं खिलाड़ियों को सांसद खेल महाकुंभ से संबंधित खेलों एवं पंजीकरण के संबंध में जानकारी प्रदान कर रहे थे। नरेंद्र अत्री ने कहा की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की पहल का मूल उद्देश्य, जहां ग्रामीण स्तर की छुपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर, पहचान कर, प्रशिक्षित कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करना है, वहीं युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लिए, जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत बनाना भी है। अत्री ने बताया की संसदीय क्षेत्र के विभिन्न भागों से आ रही मांग को देखते हुए इसमें पंजीकरण की तिथि आठ दिसंबर तक की गई है, इस बार सांसद खेल महाकुंभ में महिला वर्ग को सम्मिलित करने से जिला खिलाड़ियों में इसमें पंजीकरण करवाकर खेलने को लेकर खासा उत्साह है। नरेंद्र अत्री ने कहा सांसद खेल महाकुंभ आयोजन समिति के संयोजक एवं प्रदेश के मंत्री वीरेंद्र कंवर की अगुवाई में आयोजन समिति के विभिन्न सदस्य संसदीय क्षेत्र के हर मंडल में विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को सांसद खेल महाकुंभ में भाग लेने के लिए पंजीकरण से संबंधित जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी