अब टेट 25 से, बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा का शेडयूल जारी कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 06:20 PM (IST)
अब टेट 25 से, बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल
अब टेट 25 से, बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते स्थगित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की डेटशीट हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने फिर से जारी कर दी है। अब 25 से 28 अगस्त तक सभी आठ विषयों की परीक्षाएं संचालित की जाएंगी। परीक्षाएं सुबह व सायंकालीन दो सत्र में होंगी।

शिक्षा बोर्ड ने इस बार प्रदेशभर में 150 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं, जिसमें करीब 1100 अधीक्षक तैनात किए जाएंगे। परीक्षा के लिए बोर्ड को 52859 आवेदन मिले थे जिनमें जिसमे 4146 बिना शुल्क के थे और 48713 सही आवेदन पाए गए थे, जिन्हें रोल नंबर भेजे जाएंगे। इससे पूर्व बोर्ड ने पिछले माह 26 जुलाई से परीक्षा का शेड्यूल तय किया था, लेकिन 20 जुलाई के बाद एकाएक प्रदेश में बढ़े कोरोना के मामलों के चलते कई परीक्षा केंद्र सील एरिया के अधीन आ गए थे, जिसके चलते बोर्ड ने परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं।

उधर, शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपना रोल नंबर बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें वेबसाइट पर दर्शाए टेट-जून-2020 वाले लिक में जाकर अपना आवेदन नंबर व जन्मतिथि डालनी होगी। यह होगी डेटशीट

विषय,तिथि,समय

-जेबीटी,25 अगस्त,सुबह 10 से साढ़े 12 बजे।

-शास्त्री,25 अगस्त,सायं दो से साढ़े चार बजे।

-टीजीटी नॉन मेडिकल,26 अगस्त,सुबह 10 से साढ़े 12 बजे।

- भाषा अध्यापक,26 अगस्त,सायं दो से साढ़े चार बजे।

-टीजीटी आ‌र्ट्स,27 अगस्त,सुबह 10 से साढ़े 12 बजे।

-टीजीटी मेडिकल,27 अगस्त,सायं दो से साढ़े चार बजे।

-पंजाबी टेट,28 अगस्त,सुबह 10 से साढ़े 12 बजे

-उर्दू टेट,28 अगस्त,सायं दो से साढ़े चार बजे।

chat bot
आपका साथी