समाज को बदलने में नारी की अहम भूमिका

श्री साई यूनिवर्सिटी पालमपुर के साई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट कॉमर्स स्टडीज तथा कम्पयूटर ऐप्लिकेशन के एमबीए के विद्यार्थियों ने नारी

By Edited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 11:36 PM (IST)
समाज को बदलने में नारी की अहम भूमिका
समाज को बदलने में नारी की अहम भूमिका
संवाद सहयोगी, पालमपुर : श्री साई यूनिवर्सिटी पालमपुर के साई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, कॉमर्स स्टडीज तथा कंप्यूटर एप्लिकेशन के एमबीए के विद्यार्थियों ने नारी सशक्तीकरण को लेकर कन्या पाठशाला पालमपुर तथा पुराना बस अड्डा में नुक्कड नाटक किया। इस दौरान उन्होंने समाज में नारी सशक्तीकरण को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक से विद्यार्थियों ने नारी शक्ति के महत्व में यह दर्शाया कि एक नारी, समाज व देश को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस मौके पर एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा ने टीम समन्वयक रचना तथा आफरीन की सराहना की। इसके साथ ही दूसरे ग्रुप के विद्यार्थियों ने करियर तथा सामाजिक जागृति कार्यक्रम के अंर्तगत उद्यमिता तथा शैक्षणिक संभावनाओं को उजागर करने के लिए राजकीय महाविद्यालय नौरा तथा जीजीडी एसडी कॉलेज राजपुर में सेमिनार का आयोजन किया। यहां टीम के समन्वयक शुभम तथा इना शर्मा ने नुक्कड़ नाटक दल का नेतृत्व करते हुए सुंदर प्रस्तुतियां दीं।
chat bot
आपका साथी