भलेटा पंचायत में 48 घंटे से पसरा अंधेरा

उपमंडल नूरपुर की भलेटा पंचायत में पिछले 4

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 07:24 PM (IST) Updated:Sat, 31 Aug 2019 06:48 AM (IST)
भलेटा पंचायत में 48 घंटे से पसरा अंधेरा
भलेटा पंचायत में 48 घंटे से पसरा अंधेरा

संवाद सहयोगी, नूरपुर : उपमंडल नूरपुर की भलेटा पंचायत में 48 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली गुल होने का कारण ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी बताई जा रही है। आलम यह है कि गर्मी के मौसम में लोगों का दिन का चैन और रातों की नींद हराम हो गई है। साथ ही स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। स्थानीय बाशिंदों जोगिंदर सिंह, जगदेव सिंह, पुरुषोतम सिंह, प्रीतम सिंह, रशपाल सिंह, जगदीश सिंह, एंचल सिंह, गगन सिंह, चगर सिंह, नसीब, नगीन व टेक सिंह ने बताया कि पंचायत के भलेटा व काथल गांवों के करीब 200 घरों में बुधवार शाम से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। लोगों का कहना है कि उन्हें अक्सर इस समस्या से जूझना पड़ता है। तर्क दिया कि 200 घरों के लिए विद्युत आपूर्ति केवल एक ही ट्रांसफॉर्मर से होती है और यह लोड की मार नहीं झेल पाता है। विद्युत विभाग के गनोह सब-डिविजन के तहत चार सेक्शन हैं और करीब 110 ट्रांसफॉर्मर है। कायदे के अनुसार, विभाग के पास चार कनिष्ठ अभियंता होने चाहिए, लेकिन इतने बड़े सेक्शन में केवल एक ही जेई है। इसके अलावा पांच लाइनमैन, दो फोरमैन और चार यूनियर टीम के सदस्य हैं। लोगों का कहना है कि बिजली बोर्ड उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल तो थमा देता है लेकिन आपूर्ति को सुचारू बनाने में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

.....................

ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी समस्या के कारण समस्या आई है। शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

-आदित्य शर्मा, सहायक अभियंता विद्युत विभाग।

..........................

डाडासीबा में बिजली गिरने से जले विद्युत उपकरण

संवाद सूत्र, डाडासीबा : डाडासीबा में वीरवार रात बिजली गिरने से विद्युत विभाग कार्यालय में उपकरणों को नुकसान पहुंचा है। डाडासीबा में 100 केवी ट्रांसफॉर्मर व 11 केवी के बीसीबी सहित अन्य बिजली के उपकरण जलने से विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है। हादसे के बाद क्षेत्र में बिजली भी गुल हो गई लेकिन बाद में इसे बहाल कर दिया गया। एसडीओ कर्णबीर सिंह पटियाल ने बताया कि वीरवार रात करीब दो बजे तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से हुए नुकसान की सूचना मिलते ही वे कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी है। सब डिविजन डाडासीबा  से जौड़बड़ फीडर को जाने वाली सप्लाई का  सर्किट ब्रेकर जलने से बिजली बोर्ड को खासा नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि नुकसान की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी है।

chat bot
आपका साथी