40 जॉब कार्डधारकों को क‌र्फ्यू के 31वें दिन मिला रोजगार

लॉकडाउन के 31वें दिन शुक्रवार को जिला कांगड़ा के 40 जॉब कार्डधारकों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत रोजगार हासिल हुआ और 15 विकास खंड कार्यालयों में परागपुर ब्लॉक मनरेगा की शुरूआत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 06:20 AM (IST)
40 जॉब कार्डधारकों को क‌र्फ्यू के 31वें दिन मिला रोजगार
40 जॉब कार्डधारकों को क‌र्फ्यू के 31वें दिन मिला रोजगार

15 ब्लॉकों में मनरेगा के तहत कार्य शुरू करने में परागपुर अव्वल

-पंचरुखी ब्लॉक में आज शुरू होंगे 66 विकास कार्य

राजेंद्र डोगरा, धर्मशाला

क‌र्फ्यू के 31वें दिन शुक्रवार को जिला कांगड़ा के 40 जॉब कार्डधारकों को मनरेगा के तहत रोजगार हासिल हुआ। 15 विकास खंड कार्यालयों में परागपुर मनरेगा की शुरुआत करने में अव्वल रहा है। इस ब्लॉक में मनरेगा के तहत आठ विकास कार्य शुरू हुए हैं, जिनमें 40 जॉब कार्डधारकों को घरद्वार रोजगार प्राप्त हुआ है। वहीं पंचरुखी ब्लॉक में शनिवार से 447 लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार मिलेगा। यहां 66 विभिन्न विकासात्मक कार्य शुरू होंगे।

जिले के शेष 13 ब्लॉकों के तहत आते जॉब कार्डधारकों को अभी रोजगार हासिल करने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। इन ब्लॉकों ने मनरेगा के तहत विभिन्न विकासात्मक कार्य शुरू करने के लिए खाका तैयार कर लिया है, लेकिन अभी मस्टररोल जारी होना शेष है। इसके बाद ही बैजनाथ, भवारना, देहरागोपीपुर, धर्मशाला, फतेहपुर, इंदौरा, कांगड़ा, लंबागांव, नगरोटा बगवां, नगरोटा सूरियां, नूरपुर, रैत व सुलह ब्लॉकों के जॉब कार्डधारकों को रोजगार मिलेगा।

धर्मशाला ब्लॉक में पहली मई को जॉब कार्डधारकों को काम मिलेगा। इस ब्लॉक के तहत विकास खंड कार्यालय की ओर से करीब 200 मस्टररोल का खाका तैयार किया गया है, जो 30 अप्रैल को जारी होंगे। यह कार्य होने हैं मनरेगा के तहत

मनरेगा के तहत उन्हीं विकासात्मक कार्यों को बल दिया जाएगा, जिनसे गिरते भूजल को ऊपर लाया जा सके। इन कार्यो में सिचाई संबंधी, टैंकों का निर्माण व कच्ची कूहलों का निर्माण शामिल है। वहीं विकास कार्य का बजट व क्षेत्रफल के अनुसार ही मनरेगा कार्यों में जॉब कार्डधारकों को रोजगार दिया जाना सुनिश्चित है। -------------

धर्मशाला ब्लॉक के तहत आती सभी 24 पंचायतों के लिए मनरेगा के तहत शुरू किए जाने वाले कार्यों का खाका तैयार कर लिया है। 30 अप्रैल को सभी मस्टररोल जारी कर दिए जाएंगे। पहली मई से निर्माण कार्य शुरू होंगे और लोगों को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा।

-अभिनीत कात्यायन, बीडीओ धर्मशाला ब्लॉक। कांगड़ा ब्लॉक में आठ विकास कार्य शुरू हुए हैं, जिनसे 40 जॉब कार्डधारकों को रोजगार मिला है। पंचरुखी ब्लॉक में शनिवार से 66 विकास कार्य शुरू होंगे। वहां 447 लोगों को रोजगार मिलेगा। अन्य ब्लॉकों को भी जल्द विकास कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित बनाने का निर्देश दिया गया है।

-अश्वनी शर्मा, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी डीआरडीए कांगड़ा।

chat bot
आपका साथी